भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा दर्शक वर्ग है और इन फिल्मों का रुझान अब उत्तर भारत में भी बढ़ जा रहा है. ये फिल्में काफी लो बजट की होती हैं. इनमें खास ध्यान म्यूजिक और एक्शन पर दिया जाता है. फिल्मों के टाइटल भी अपने आप में दिलचस्प होते हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी देखेंगे तो इनमें भी टाइटल को ज्यादा से ज्यादा रोचक और आकर्षक बनाने पर ध्यान दिया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी फिल्मों के कुछ ऐसे ही टाइटल्स के बारे में जो पढ़ने सुनने में काफी फनी हैं.
शुरुआत करते हैं मनोज तिवारी की फिल्म गोबर सिंह से. मनोज फिलहाल में भाजपा सांसद हैं. लेकिन उन्होंने लंबे वक्त तक एक्टिंग और सिंगिंग की है. उनकी एक फिल्म का टाइटल गोबर सिंह था.
भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में मेकर्स का मुख्य फोकस भोजपुरी बोलने वाली ऑडियंस होती है. ऐसे में एक निर्माता ने अपनी फिल्म को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसका नाम "तोहार चुम्मा विटामिन ए ह" रख दिया.
भोजपुरी सिनेमा की फिल्में पहले सिर्फ बिहार में ही चला करती थीं. लेकिन अब इसके दर्शक उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी हैं.
भोजपुरी की पहली फिल्म "गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो" विश्वनाथ शाहाबादी द्वारा 1961 में प्रदर्शित की गई थी.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इनमें ससुरा बड़ा पैसा वाला आती है. भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत भले ही छोटी रही, लेकिन अब यह तकरीबन 2000 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बन चुकी है.
रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा का चार्म तेजी से बढ़ा है और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी भोजपुरी फिल्म में काम कर चुके हैं.
भोजपुरी सिनेमा की फिल्म हीरो गमछावाला 22 अप्रैल साल 2016 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन वीशु शंकर बेलू ने किया था. इस फिल्म का टाइटल भी भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों के सबसे चर्चित टाइटल्स में से है.
भोजपुरी सिनेमा के सितारे निरहुआ और रवि किशन के इस साल चुनाव लड़ने की खबरें भी आ रही हैं. इस लोकसभा चुनाव में यदि ये दोनों सितारे खड़े होते हैं तो उम्मीद है कि उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलेगा.
बात करें यदि भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों के बारे में तो आम्रपाली दुबे एक भोजपुरी फिल्म के लिए 7-9 लाख रुपये फीस लेती हैं. इसके अलावा मोनालिसा नाम से मशहूर एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास एक फिल्म के 5-7 लाख रुपये लेती हैं.
(Photo Source: Social Media)