फेवरेट सेक्स पोजिशन की बात हो या अपनी जिंदगी के बारे में फैसले लेने का कोई टॉपिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हिचकती नहीं हैं. आलिया की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस मौके पर हम उनकी कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं.
आलिया और वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' इस साल की कामयाब फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं. 100 करोड़ रुपए कमाई करने का आंकड़ा भी मूवी पार कर गई है.
एक इंटरव्यू में आलिया ने खुद के फेवरेट सेक्स पोजिशन के बारे में बताया था कि वे 'The classic missionary' पोजिशन को पसंद करती हैं.
आलिया ने अपनी पसंद के सेक्स पोजिशन के पीछे तर्क दिया था कि वे एक सिंपल पर्सन हैं और इसलिए इसे पसंद करती हैं.
आलिया ने बिंदास बातें कहते हुए यह भी बताया था कि अगर मान लीजिए धरती पर कभी एक टीनेजर और एक 50 साल का आदमी बचता है तो वह 50 साल के शख्स को चुनेंगी, क्योंकि टीनेजर उन्हें पसंद नहीं है.
आलिया की फिल्म 'हाईवे' लड़कियों की जिंदगी के दूसरे हिस्सों को दिखाती एक अलग तरह की फिल्म थी. इसे काफी सराहा गया था.
आलिया के बारे में ऐसी अफवाह सामने आती रही हैं कि वह इस वक्त एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा को डेट कर रही हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अगर आलिया की मुलाकात हो जाए तो वह क्या कहना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वह एक दीवार बनाना चाहेंगी ताकि ट्रंप से उन्हें कभी बात नहीं करनी पड़े!
आलिया ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से 12वीं की है. उन्होंने फैसला किया था कि वे 12वीं करने के बाद ड्रामा की पढ़ाई करेंगी, पर उन्हें उससे पहले ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर मिल गई.
आलिया सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था.