एेनी हैथवे का जन्म 12 नवंबर 1982 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर में हुआ. उनके पिता वकील हैं, जबकि मां एक्ट्रेस. एन तीन भाई बहन हैं. बड़ा भाई माइकल, फिर एन और फिर छोटा भाई थॉमस.
एेनी की मां कैथलीन भी एक्ट्रेस थीं. मशहूर नॉवेल ले मिजराब्ले पर आधारित ड्रामा सीरीज में उन्होंने काम किया. फिर दशकों बाद एन को इसी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के ऑस्कर समेत कई अवॉर्ड मिले.
एेनी बचपन में नन बनना चाहती थीं. मगर 15 साल की उम्र में सब बदल गया. उन्हें पता चला कि उनका बड़ा भाई गे है. मगर चर्चा इसकी मुखालफत करता था. इसके चलते एन धर्म के इस परंपरागत स्वरूप से दूर हो गईं.
एेनी थिएटर बैकग्राउंड से आई हैं. स्कूल और कॉलेज में ड्रैमेटिक आर्ट्स की पढ़ाई की. कई नाटक किए. कई बार कहा, 'फिल्मों से ज्यादा नाटक में मजा आता है.'
हॉलीवुड ब्रेक मिला डिजनी की कॉमेडी फिल्म 'द प्रिंसेस डायरीज' से. इसके
लिए उनका ऑडिशन न्यूजीलैंड जाते वक्त फ्लाइट में हुआ. उन्हें 500 दावेदारों
के बीच चुना गया. फिल्म सुपरहिट रही.
रॉम कॉम फैंटेसी फिल्म 'एला एनचैंटेड' में काम करने के अलावा एेनी ने दो गाने भी गाए. इस दौर तक उन्हें बच्चों की पसंदीदा हीरोइन कहा जाता रहा.
'हैवोक' फिल्म में उन्होंने एक अय्याश सोशलाइट का किरदार निभाया. फिल्म कुछ न्यूड सींस की वजह से भी सुर्खियों में रही. कहा गया कि एन ज्यादा मैच्योर दिखने की कोशिश में ऐसा कर रही हैं. मगर एन बोलीं कि रोल के लिए नंगा होना कला का हिस्सा है.
आंग ली की क्लासिक फिल्म 'ब्रोकबैक माउंटेन' में दिवंगत जोकर फेम अभिनेता हीथ लेजर के साथ काम किया.
साल 2006 में आई डेविड फ्रैंकेल्स की फिल्म 'द डेविल वियर्स प्राडा' ने एेनी को एक अलग ही पहचान दी. इसमें उन्होंने अपनी स्क्रीन रोल मॉडल मैरिल स्ट्रीप के साथ काम किया था. फिल्म के लिए एेनी को वजन घटाना था और इसके लिए उन्हें कई बार भूखों तक रहना पड़ा.
साल 2008 में आई फिल्म 'रैचेल गेटिंग मैरीड' को कई प्रतिष्ठित मूवी फेस्टिवल्स में सराहना मिली. इसके लिए उन्हें पहला ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला.
साल 2011 में 'एलिस एडवेंचर इन वंडरलैंड' में व्हाइट क्वीन का मशहूर किरदार निभाया. इसके अलावा कई रोमैंटिंक फिल्मों मसलन 'दि फियान्से', 'वेलंटाइंस डे', 'गेट हैप्पी' वगैरह में काम किया.
एक्टर डेंजल वॉशिंगटन के साथ एन ने 2010 की नोबल पीज प्राइज कॉन्सर्ट का संचालन किया. इस दौरान उनके स्पाइडर मैन की चौथी फिल्म में काम करने की बातें भी चलीं. मगर फिर प्रॉड्यूसर बोले कि हमारा बजट इतना नहीं कि एेनी को कास्ट कर सकें.
साल 2011 में आई उनकी मशहूर नॉवल 'वन डे' पर इसी नाम से बनी फिल्म. यह फिल्म ब्रिटेन में शूट की जानी थी. वहीं की कहानी थी. प्रॉड्यूसर ब्रिटिश एक्ट्रेस चाहते थे. मगर एेनी हर हाल में यह रोल करना चाहती थीं. उनकी मीटिंग असफल रही. मगर जाते जाते एन ने डायरेक्टर लोन शेरफिग को एक लिस्ट थमाई. इसमें वे गाने लिखे थे, जो इस रोल के प्रति उनकी मनोदशा और तैयारियों को व्यक्त करते थे. यही बात काम कर गई.
क्रिस्टोफर नोलन की बैटमैन ट्रिलिजी की आखिरी फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' में उन्होंने सेलिना का रोल निभाया. एेनी का कहना है कि शारीरिक रूप से इस रोल को निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा.
पिछले हप्ते ही एेनी की नई फिल्म आई है 'इंटरस्टेलर'. इसे भी क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया है.
साल 2004 में एन का रिश्ता जुड़ा इटली के रियल एस्टेट डिवेलपर रैफैएलो फोलीएरी से. फोलिएरी के साथ एेनी कई चैरिटेबल कामों में भी जुड़ीं और कंपनी के प्रबंधन में भी. मगर फौलीएरी को 2008 में अरबों रुपये के फ्रॉड के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके घर से पुलिस को ऐनी से जुड़े कुछ डॉक्युमेंट भी मिले. मगर उन पर कोई आरोप नहीं लगा. फौलिएरी को साढ़े चार साल की जेल की सजा हुई.
साल 2008 में एन ने एक्टर एडम शुलमैन को डेट करना शुरू किया. 2011 के आखिर में उनकी सगाई हुई और अगले साल सितंबर में शादी.
एेनी उन 23 लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने किसी एक रोल के लिए एकेडमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब, बाफ्टा, स्क्रीन एडिटर्स गिर्ल्ड अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है.
पीपुल मैगजीन ने 2001 में एेनी को ब्रेक थ्रू अवॉर्ड की श्रेणी में शामिल किया. साल 2006 में मैगजीन ने एेनी को दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत शख्सियतों में शामिल किया.