scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार

नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 1/8
दिग्गज एक्टर जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. 81 साल की उम्र में बुधवार को जगदीप का निधन हो गया. जगदीप ने को सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था. उन्होंने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी. आइए जानते हैं जगदीप के फेमस किरदारों के बारे में.
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 2/8
फिल्म : दो बीघा जमीन (1953)
फिल्म दो बीघा जमीन जब आई थी तो उस समय जगदीप इंडस्ट्री में कदम जमाने में लगे थे. वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे. बिमल रॉय को जगदीप बहुत पसंद आ गए थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने जगदीप को 300 रुपये फीस ऑफर की थी. फिल्म में जगदीप को कॉमेडी किरदार दिया गया था. फिल्म में वो एक एक जूते पोलिश करने वाले के रोल में थे.
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 3/8
फिल्म : आर पार (1954)
ये गुरुदत्त की फिल्म थी. मूवी में जगदीप के किरदार का नाम इलायची था. फिल्म में उन्होंने जमकर कॉमेडी की थी. फिल्म में जगदीप का कैरेक्टर का फेमस हुआ था.
 
Advertisement
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 4/8

फिल्म- खिलौना (1970)

 
फिल्म खिलौना में संजीव कुमार, जितेंद्र, मुमताज, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार थे. मूवी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में जगदीप के कैरेक्टर का नाम महेश था. वो संजीव कुमार के मामा के रोल में थे. जगदीप का मूवी में कैरेक्टर काफी फनी और महत्वपूर्ण था.

नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 5/8

फिल्म : शोले (1975)
रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' किसे याद नहीं. इस फिल्म का हर कैरेक्टर लोगों के जहन में है. मूवी में जगदीप ने सूरमा भोपाली के नाम का कैरेक्टर निभाया था. फिल्म में वो लकड़ी बेचने वाले बने थे. वो डींगें हांकते रहते थे. फैंस को ये रोल बेहद पसंद आया था. यहीं से जगदीप को सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाने लगा.
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 6/8

 
फिल्म : पुराना मंदिर (1984)

इस फिल्म में जगदीप डकैत के किरदार में थे. हॉरर जोनर की इस फिल्म में जगदीप छा गए थे. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई थी.
         
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 7/8


फिल्म : सूरमा भोपाली (1988)

फिल्म शोले में जगदीप का किरदार सूरमा भोपाली इतना फेमस हुआ कि जगदीप ने खुद इस नाम से फिल्म बना दी. उन्होंने सूरमा भोपाली नाम की फिल्म का डायरेक्शन किया. उन्होंने खुद मुख्य किरदार निभाया.
          
नहीं होगा कोई दूसरा सूरमा भोपाली, आइकॉनिक हैं जगदीप के शानदार किरदार
  • 8/8

फिल्म : अंदाज अपना अपना (1994)

आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना आइकॉनिक फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को फैंस ने खूब सराहा. मूवी में जगदीप सलमान के पिता के रूप में होते हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम होता है बाकेंलाल भोपाली. जगदीप का रोल फैंस ने खूब पसंद किया.
Advertisement
Advertisement