बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पिछले दिनों यूएस में हॉलीडे मनाते दिखे. इस ट्रिप की कुछ फोटोज उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की. फोटोज में उनके साथ एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस केडेन क्रॅास भी नजर आ रही हैं. इस वजह से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
महाअक्षय ने कुछ और सेलेब्स के साथ फोटोज भी अपने अकाउंट पर शेयर की हैं.
बता दें कि महाअक्षय जल्द ही टीवी सीरीज में गामा पहलवान से कमबैक करने जा रहे हैं. ये सीरीज सलमान खान बना रहे हैं.
2008 में फिल्म जिम्मी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले महाअक्षय लगातार 5 फ्लॅाप फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
52 एपिसोड की गामा पहलवान सीरीज दूसरे टीवी शोज की तरह नहीं होगी. इसका प्रसारण वीकेंड पर किया जाएगा. शनिवार और रविवार को एक घंटे का एपिसोड दिखाया जाएगा.
महाअक्षय अक्सर अपनी फिटनेस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बॉलीवुड में अपना एक मुकाम रहने वाले एक्टर मिथुन के बेटे महाअक्षय को फिल्मी दुनिया में कोई खास पहचान हासिल नहीं हुई लेकिन अब टीवी पर ये क्या कमाल दिखाएंगे ये तो सीरीज की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.