खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. संघर्ष के दिनों में अक्षय ने शेफ और वेटर की नौकरी भी की थी.
अक्षय ने मॉडलिंग का काम सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि इसमें उन्हें उस काम से अधिक पैसे मिल रहे थे, जो वो पहले करते थे. उन्हें दो दिन में ही पूरे महीने के काम के बराबर तनख्वाह मिल गई थी.
अक्षय ने वह दिन भी देखे हैं, जब डायरेक्टर उनका ऑडिशन तक लेने से कतराते थे. उन्हें फिल्म दीदार में रोल मिलने का वाकया दिलचस्प है. जब अक्षय नटराज स्टूडियो के बाहर खड़े थे, तो नरेंद्र नाम के एक मेकअप मैन की नजर उन पर पड़ी. उसने अक्षय को प्रोडयूसर प्रमोद चक्रवर्ती से मिलवाया.
प्रमोद चक्रवर्ती ने अक्षय को फिल्म दीदार के लिए साइन कर लिया. ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई. बताया जाता है कि जिस दिन अक्षय कुमार प्रमोद चक्रवर्ती से मिले थे, उस दिन वे बेंगलुरू एक एड शूट के लिए जा रहे थे, लेकिन उनकी फ्लाइट चूक गई.
वे दीदार करने से पहले सौगंध और आज नाम की फिल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन सौगंध चली नहीं और आज में उनका रोल सिर्फ 10 सेकंड का था. इससे अक्षय खुश नहीं थे.
राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बनने की कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल, फिल्म आज में कुमार गौरव का नाम अक्षय था. यह उन्हें काफी पसंद आया. उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार कर लिया. यह उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ.
राजेश खन्ना को भी अक्षय कुमार के टैलेंट पर शक था. राजेश खन्ना के ऑफिस के बाहर ऑडिशन देने के लिए अक्षय घंटों तक बैठे रहते थे. हर बार उन्होंने अक्षय को रिजेक्ट किया. बाद में अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी टि्वंकल से शादी की.
अक्षय कुमार बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने जयेश सेठ के साथ असस्टिेंट फोटोग्राफर के रूप में काम किया. आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में से हैं. उनके पास प्राइवेट जेट है. साथ ही कई महंगी कारें भी हैं.