scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 1/7
राजकुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है. हालिया रिलीज 'बरेली की बर्फी' में उनके काम की जमकर प्रशंसा हो रही है. यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी उनके अभिनय को गजब करार दिया है. राजकुमार के निजी जीवन के बारे में बहुत सी बातें लोगों को नहीं पता है. अधिकांश उन्हें दक्षिण भारतीय समझते हैं. 22 सितंबर को राजकुमार की एक और फिल्म न्यूटन रिलीज हुई. 
इसे भारत की ओर से ऑस्कर में भेजाअ रहा है. 
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 2/7
दरअसल, 31 अगस्त 1984 को जन्में राजकुमार राव मूल रूप से हरियाणा के हैं. उनका जन्म गुड़गांव के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनका असली नाम राजकुमार यादव है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मां की सलाह के बाद उन्होंने नाम से यादव हटाकर राव जोड़ लिया था.
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 3/7
नाम में इसी इंफ्यूजन की वजह से कई लोग उन्हें दक्षिण भारतीय मानते हैं. वैसे यह अभिनेता एक्टिंग में बाकायदा प्रशिक्षित है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बाद उन्होंने 'फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट' पुणे से अभिनय का प्रशिक्षण लिया.

Advertisement
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 4/7
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने और फिल्म क्रिटिक्स की तारीफ पाने वाले इस अभिनेता को शुरुआत में कोई काम देने को तैयार नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक संघर्ष के शुरुआती दिनों में कास्टिंग डायरेक्टर्स ने राव को खारिज कर दिया था. कुछ ने तो यहां तक कहा कि आपका चेहरा हिंदी फिल्मों में हीरो लायक नहीं है.

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 5/7
राजकुमार राव बॉलीवुड में अपनी सफल लॉन्चिंग के लिए एकता कपूर को क्रेडिट देते हैं. राव मानते हैं कि काई पो चे में भूमिका की वजह से मुंबई में उनकी जगह मजबूत हो पाई.

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 6/7
2010 में 'लव सेक्स धोखा' के साथ राजकुमार राव ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. बाद में 'काई पो चे' की यादगार भूमिका की वजह से वह लोगों की नजर में आए. इसके बाद उन्होंने एक से एक कई यादगार भूमिकाएं की. इनमें शाहिद, क्वीन, सिटी लाइट और मनोज वाजपेयी के साथ अलीगढ़ जैसी फिल्में शामिल हैं. राव की आने वाली फिल्म न्यूटन है. इसमें वो एक ईमानदार अफसर की भूमिका है जिसे नक्सली इलाके में वोटिंग कराने की जिम्मेदारी मिली है.
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, पर इस फिल्म से हुए थे मशहूर
  • 7/7
बहुत कम लोगों को पता है कि अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर में राव ने एक कैमियो भी किया है. राव अनुराग के जबरदस्त फैन हैं.

Advertisement
Advertisement