बॉलीवुड में जितनी चर्चा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की नहीं होती उससे ज्यादा बातें ऑफ-स्क्रीन कप्लस की होती हैं. बी-टाउन की कुछ जोड़ियां तो काफी पॉपुलर हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी कप्लस हुए हैं जिनके अफेयर की ज्यादा चर्चा नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन और रवीना टंडन एक समय में रिलेशन में थे. लेकिन जब अजय को करिश्मा कपूर से प्यार हुआ तो उन्होंने रवीना को छोड़ दिया. 90 के दशक में उनकी लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल रवीना ने कहा था कि अजय उन्हें लव लेटर्स लिखा करते थे. 1994 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अजय ने कहा था- कौन से लेटर्स? आपको उस लड़की को जाकर कहना चाहिए कि वो लेटर्स पब्लिश करें. मैं भी पढ़ना चाहता हूं. मेरे साथ नाम जोड़कर वो लड़की पब्लिसिटी चाहती है. उसका सुसाइड की कोशिश करना भी पब्लिसिटी स्टंट ही था.
1980 के दौरान मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के बीच भी अफेयर की खबरें थी. लेकिन मिथुन उस समय शादीशुदा थे. श्रीदेवी ने मिथुन को उनकी पत्नी योगिता बाली और खुद के बीच एक को चुनने के लिए कहा. योगिता बाली ने उस समय सुसाइड की कोशिश की. तब मिथुन ने अपनी पत्नी को चुना, जो हर मुश्किल में उनके साथ खड़ी थी.
जॉन अब्राहम जब बॉलीवुड में अपने ब्रेक के इंतजार में थे तब उन्हें रिया सेन से प्यार हो गया था. वो रिया से शादी भी करना चाहते थे लेकिन रिया ने अरपना करियर बनाने के लिए जॉन से शादी करने के लिए मना कर दिया.
'हद कर दी आपने' की शूटिंग के दौरान गोविंदा और रानी मुखर्जी को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. खबरों के मुताबिक, गोविंदा, रानी को बहुत तोहफे देते थे और रानी के वर्सोवा वाले फ्लैट में दोनों काफी समय साथ बिताते थे. हालांकि गोविंदा की शादी सुनीता से हो चुकी थी. जब सुनीता को दोनों के अफेयर का पता चला, तब गोविंदा ने रानी संग अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए.
90 के दशक में बॉबी देओल और नीलम कोठारी के बीच अफेयर था, लेकिन धर्मेंद्र यह नहीं चाहते थे कि किसी हीरोइन से बॉबी की शादी हो इसलिए बॉबी ने नीलम से अपना रिश्ता तोड़ लिया.