scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हीरो 50 का, हीरोइन 22 की

हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 1/8
बॉलीवुड में उम्र नहीं तजुर्बा मायने रखता है यही वजह जो आज कई जाने माने बॉलीवुड स्टार्स जो 50 की उम्र के पड़ाव पहुंच चुके हैं वह आज भी अपने से दोगुनी से भी कम उम्र वाली एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. ये बॉलीवुड में ही संभव है कि फिल्म के हीरो की उम्र, हीरोइन से दोगुनी से ज्यादा बड़ी होती है.

शाहरुख जल्द की यंग स्टार आलिया भट्ट संग फिल्मों में जोड़ी बनाते नजर आएंगे. जब शाहरुख स्टार बन चुके थे, तब आलिया भट्ट पैदा भी नहीं हुईं थी. हमारी फिल्मी दुनिया में ऐसी अजीबोगरीब जोड़ियां बहुत सी हैं.

हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 2/8
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'फौजी' से सन 1988 में की थी. उस समय शाहरुख की उम्र 22 साल थी. जब शाहरुख ने करियर की शुरुआत की तब उनके साथ 'जब तक है जान' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ 5 साल की थीं. और दीपिका पादुकोण 2 साल की थीं, अनुष्का शर्मा का जन्म इसी साल हुआ था और आलिया भट्ट तो 5 साल बाद पैदा हुईं.
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 3/8
सलमान खान ने भी 22 साल की उम्र में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से सन 1988 में करियर की शुरुआत की. उस समय सलमान संग 'बजरंगी भाईजान' और कई फिल्मों नजर आने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर महज 5 साल की थीं. फिल्म 'किक' में नजर आने वालीं जैकलीन 3 साल की थीं और 'दबंग 2' में सलमान संग रोमांस करने वाली यंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा महज 2 साल की थीं.
Advertisement
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 4/8
बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी सन 1988 में 23 साल की उम्र में 'कयामत से कयामत तक' से करियर की शुरुआत की. इस स्टार के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर उस साल 1988 के दौरान 7 साल की थीं. फिल्म धूम 3 में आमिर को रिझाने वाली कटरीना कैफ की उम्र उस समय 4 साल थी और पीके में आमिर संग कमाल की कैमिस्ट्री दिखाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का 1988 में पैदा ही हुईं थी.
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 5/8
साल 1991 में फिल्म 'सौंगध' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले स्टार अक्षय कुमार उस समय 23 के थे. जब अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनके साथ हाल ही में फिल्म 'ब्रदर्स' में नजर आने वाली जैकलीन फर्नांडिस महज 5 साल की थीं. इसके अलावा 'हॉलीडे' में अक्षय संग रोमांस करने वाली सोनाक्षी सिन्हा की उम्र तब 2 साल थी. यही नहीं जल्द 'सिंह इज ब्ल‍िंग' में अक्षय संग नजर आने वाली ऐमी जैक्सन तो उनके करियर के शुरुआत तक पैदा भी नहीं हुईं थी. ऐमी का जन्म‍ 31 जनवरी 1992 में हुआ था.
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 6/8
साल 1991 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन भी अपने से दोगुने से भी कम उम्र की अदाकाराओं के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. अजय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तब हाल ही में उनके साथ फिल्म 'दृश्यम' में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेया सरन की उम्र 8 साल की थी. और सोनाक्षी सिन्हा 3 साल की. इसके अलावा 'हिम्मतवाला' में उनके साथ नजर आने वाली तमन्ना भाटिया 1 साल कीं.
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 7/8
इंडस्ट्री में 23 साल की उम्र में 1993 में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सैफ अली खान भी इंडस्ट्री में इनदिनों कई यंग एक्ट्रेसिस के साथ नजर आ रहे हैं. हालिया रिलीज फिल्म 'फैंटम' में सैफ की जोड़ीदार बनी कटरीना कैफ उस दौरान महज 9 साल की थीं जब सैफ ने फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके थे. 'रेस 2' में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तब 7 साल की थीं और 'बुलेट राजा' में सैफ संग काम करने वाली सोनाक्षी सिन्हा तब महज 5 साल की थीं.
हीरो 50 का, हीरोइन 22 की
  • 8/8
फिल्मी दुनिया में कोई फोरएवर यंग स्टार हैं तो वह हैं सुपरस्टार रजनीकांत. जानें कितने ही यंग स्टार आए और गए लेकिन दर्शकों का उनके प्रति प्यार उतना ही बना रहा जितना की उनके करियर शुरुआत में था. इंडस्ट्री में 24 साल की उम्र में 'अपूर्वा रांगल' फिल्म से करियर शुरु करने वाले इस एक्टर ने ऐसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया जो आज बॉलीवुड की यंग स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. फिल्म 'रोबोट' में रजनीकांत संग नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय तब महज 1 साल की थीं जब रजनीकांत की इंडस्ट्री में एंट्री हुई. और उनके साथ फिल्म 'कोच्चि‍दइयां' में नजर आने वाली दीपिका पादुकोण का जन्म 11 साल बाद हुआ. यही नहीं फिल्म 'लिंगा' में इस सुपरस्टार के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस का जन्म 12 साल बाद हुआ.
Advertisement
Advertisement