डायरेक्टर शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म 'पीकू' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग के लिए इरफान खान और दीपिका पादुकोण हाल ही कोलकाता पहुंचे. 18 नवंबर को दोनों ने फिल्म की शूटिंग की.
दीपिका ने इस बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया-
पीकू में दीपिका और इरफान के अलावा अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में हैं.
रेलवे ट्रैक के पास शूटिंग के दौरान दीपिका पिंक कलर के कुर्ते में नजर आईं, वहीं इरफान खान ब्लू चेक शर्ट में दिखाई दिए.
'पीकू' एक क्रेजी पिता की कहानी है. दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में बाप-बेटी का किरदार निभा रहे हैं.
यह फिल्म अप्रैल 2015 में रिलीज होनी है.
फिल्म में मौसमी चैटर्जी और शाहरुख खान भी नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में होनी है.