सलमान खान
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान भी गाड़ियों के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उनके पास तो गाड़ी और बाइक का उम्दा कलेक्शन है. सलमान के पास BMW X6, लैंड रोवर, ऑडी आर 8 और लेक्सस एलएक्स 57 जैसी गाड़िया हैं. उनमें से लेक्सस एलएक्स 57 तो 2 करोड़ से भी ज्यादा महंगी बताई जाती है. सलमान खान एक लैंड रोवर के भी मालिक हैं.