scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?

इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 1/20
हिन्दी फिल्मों में पत्रकारों का जलवा जारी है. एक नजर उन 20 कलाकारों पर जिन्होंने पत्रकार का रोल निभाया.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 2/20
अनुष्का शर्मा
फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा ने ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट जगत जननी का रोल निभाया. एक स्टोरी के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात कहानी के प्रोटैग्निस्ट पीके यानी आमिर खान से होती है.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 3/20
शाहरुख खान
शाहरुख ने दो फिल्मों में पत्रकार का रोल किया. फिल्म 'दिल से' में वो ऑल इंडिया रेडियो के जर्नलिस्ट और फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में टीवी रिपोर्टर के किरदार में नजर आए.
Advertisement
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 4/20
सोहा अली खान
शाहरुख की तरह सोहा अली खान को भी पत्रकारों की ड्यूटी भा चुकी है. उन्होंने फिल्म 'मुंबई मेरी जान' और फिल्म 'वॉर छोड़ ना यार' में पत्रकार का रोल किया.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 5/20
नरगिस फाखरी
फिल्म 'मद्रास कैफे' में नरगिस फाखरी ने वॉर रिपोर्टर जया साहनी का रोल किया था. नरगिस का किरदार रीयल लाइफ जर्नलिस्ट अनीता प्रताप पर आधारित था जिन्होंने लिट्टे चीफ प्रभाकरन का इंटरव्यू लिया था.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 6/20
प्रीति जिंटा
फिल्म 'लक्ष्य' में प्रीति जिंटा ने वॉर जर्नलिस्ट का रोल किया था. करगिल युद्ध को कवर करने गई असल महिला पत्रकार के किरदार से मिलता जुलता था प्रीति का रोमिला दत्ता वाला कैरेक्टर
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 7/20
रानी मुखर्जी
फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' में रानी मुखर्जी ने पत्रकार का रोल निभाया. फिल्म जेसिका लाल मर्डर केस पर मीडिया एक्टविजम पर आधारित थी.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 8/20
मिथुन चक्रवर्ती
फिल्म 'गुरु' में मिथुन चक्रवर्ती का किरदार मानिक 'नानजी' दासगुप्ता रियल लाइफ कैरेक्टर पर आधारित था. फिल्म में उन्होंने अखबार के पब्लिशर का रोल किया.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 9/20
कोंकणा सेन
फिल्म 'पेज 3' में कोंकणा ने सेलेब्रिटी जर्नलिस्ट माधवी शर्मा का रोल किया था. लेकिन बाद में ग्लैमर इंडस्ट्री की सच्चाई जानने के बाद माधवी क्राइम रिपोर्टर बन जाती है.
Advertisement
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 10/20
जूही चावला
फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जूही चावला ने रिया बैनर्जी नाम की रिपोर्टर का रोल किया था. फिल्म मीडिया हाउस के बीच जारी टीआरपी जंग पर आधारित थी.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 11/20
दीपल शॉ
फिल्म 'ए वेडनसडे' में दीपल शॉ ने स्ट्रग्लिंग टीवी रिपोर्टर नैना रॉय का रोल किया था.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 12/20
अमिताभ बच्चन
फिल्म 'रण' में अमिताभ बच्चन एक टीवी चैनल के सीईओ विजय हर्षवर्धन मलिक के रोल में नजर आए. फिल्म मीडिया एथिक्स पर आधारित थी.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 13/20
अदिती रॉव हैदरी
फिल्म 'रॉकस्टार' में पत्रकार बनी अदिती के कैरेक्टर का नाम शीना था. फिल्म में उन्हें रॉकस्टार जेजे का इंटरव्यू देते दिखाया गया. उन्होंने आरोप लगया कि फिल्म में उनके रोल को काट दिया गया.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 14/20
अमृता राव
अमृता राव ने फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' में पत्रकार बनी थीं.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 15/20
दीया मिर्जा
असल कहानी पर आधारित फिल्म 'शूटऑउट एट लोखंडवाला' में क्राइम जर्नलिस्ट मीतू मातू का रोल निभाया था जिसने पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ को कवर किया था.
Advertisement
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 16/20
इमरान हाशमी
फिल्म 'रश' में इमरान हाशमी ने समर ग्रोवर नाम के एक स्ट्रगलिंग पत्रकार का रोल किया था जो पैसे और नाम के चक्कर में ऐसा असाइंमेंट एक्सेप्ट कर लेता है जो उसके लिए मुसीबतों का सबब बन जाता है.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 17/20
कंगना रनोट
फिल्म 'नॉक आउट' में कंगना ने इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट निधि श्रीवास्तव का रोल किया था.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 18/20
रवीना टंडन
फिल्म 'शोभना 7 नाइट्स' में रवीना टंडन पत्रकार के रोल में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने कुछ इंटिमेट सीन्स भी दिए थे.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 19/20
श्रद्धा कपूर
फिल्म 'हैदर' में श्रद्धा ने पत्रकार का रोल किया जिसने कश्मीर में खोए लोगों की राजनीति को कवर किया.
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
  • 20/20
जरीन खान
सलमान खान की खोज जरीन खान भी पत्रकार का चोला पहने नजर आएंगी. साल 2015 में उनकी फिल्म 'नॉनसेंस' रिलीज होगी जिसमें वो पत्रकार के रोल में दिखेंगी.
Advertisement
Advertisement