scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले

प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 1/8
बाहुबली फेम प्रभास को साइन करना सबकी बस की बात नहीं है. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास का स्टारडम इतना बड़ा हो गया है कि कई बड़े प्रोड्यूसर उनकी फीस चुकाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. चर्चा है कि बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार करण जौहर भी प्रभास की भारी-भरकम फीस की वजह से उन्हें अपनी फिल्म में शामिल नहीं कर पाएं. दरअसल प्रभास ने करण से 20 करोड़ की मोटी रकम मांग ली. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, करण साउथ के इस सुपरस्टार को हिंदी फिल्म में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन वो प्रभास की फीस चुकाने में असमर्थ हैं. पढ़ें ऐसे कुछ और मामले...
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 2/8
करीना कपूर खान और करण जौहर आज भले ही बेस्ट फ्रेंड्स हों, लेकिन एक समय इनकी दोस्ती में दरार पैसों की वजह से पड़ गई थी. दरअसल करण, करीना को फिल्म कल हो ना हो में लेना चाहते थे, लेकिन करीना ने शाहरुख के बराबर फीस की डिमांड कर दी थी. करण ने करीना की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे की रिलीज के एक दिन पहले उन्हें यह ऑफर दिया था. इसके बाद करण ने फिल्म में प्रीति जिंटा को ले लिया था.
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 3/8
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 में अहम रोल मिल रहा था, लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी थी. छोटे बजट की फिल्म में नवाज को इतना पैसा देना मेकर्स के लिए मुश्किल था.
Advertisement
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 4/8
बाहुबली में माता शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने 6 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी थी. इसके बाद राम्या कृष्णन ने 2.5 करोड़ रुपये में इस फिल्म को किया.
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 5/8
 सलमान खान की फिल्म किक के लिए सोनाक्षी सिन्हा पहली पसंद थीं, लेकिन सन ऑफ सरदार की सफलता के बाद उनकी फीस आसमान छू रही थीं और उनकी फिल्म दबंग 2 भी आने वाली थी. इसलिए साजिद नाडियाडवाला ने दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया. हालांकि दीपिका के साथ भी बात नहीं बनी और यह फिल्म आखिरकार जैकलीन फर्नांडिस को मिली.
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 6/8
 संजय लीला भंसाली ने एक फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था, लेकिन शाहरुख ने फिल्म के लिए 90 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी थी. इसके बाद भंसाली ने फिल्म का आइडिया ड्रॉप कर दिया.
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 7/8
ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म फन्ने खां में आर माधवन को एक रोल ऑपर किया गया था, लेकिन उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये की मांग कर दी थी. इसके बाद फिल्म में उनकी जगह राजकुमार राव को ले लिया गया.
प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले
  • 8/8
90 के दशक की सफल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जब 2012 में बॉलीवुड में कमबैक कर रही थीं, तब उन्होंने बहुत से प्रोड्यूसर्स से 5 करोड़ रुपयों की डिमांड की थी. प्रोड्यूसर्स उनकी इस डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे थे.
Advertisement
Advertisement