साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ हम सभी ने एक नए दशक में एंट्री कर ली है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स के लिए भी ये साल बहुत खास है. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में 2020 में आने वाली हैं ऐसे में बहुत से एक्टर्स हैं, जिनके पास एक से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस बॉलीवुड स्टार के ऊपर लगा है कितना पैसा-
अक्षय कुमार- 375 करोड़
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास इस साल 4 फिल्में हैं. सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में अक्षय काम कर रहे हैं. वे इस साल दिवाली, ईद और क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. अक्षय पर कुल मिलाकर 375 करोड़ रुपये का दांव लगाया गया है.
आमिर खान- 100 करोड़
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के फ्लॉप होने के बाद अमीर खान इस साल बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी.
अजय देवगन- 325 करोड़
अजय देवगन इस साल देशभक्ति वाली फिल्में कर रहे हैं. अजय, तानाजी: द अनसंग वारियर, मैदान और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वे इस साल योद्धा के साथ-साथ फुटबॉल के कोच बने नजर आएंगे.
आलिया भट्ट- 600 करोड़
आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेज में से के हैं और इस समय उनके पास सबसे बड़े डायरेक्टरों के प्रोजेक्ट्स हैं और सबसे ज्यादा पैसे भी उन्हीं पर लगे हुए हैं. आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूभाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, डायरेक्टर एसएस राजमौली की RRR और सड़क 2 में काम कर रही हैं.
कार्तिक आर्यन- 150 करोड़
2019 में सफलता पाने के बाद कार्तिक आर्यन 2020 में भी कमाल करने को तैयार हैं. कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 2, दोस्ताना 2 और लव आजकल में नजर आने वाले हैं.
कियारा आडवाणी- 200 करोड़
कियारा आडवाणी के पास भी आलिया भट्ट की तरह दो से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. कियारा फिल्म भूल भुलैया 2, लक्ष्मी बॉम्ब, शेरशाह और इंदू की जवानी में काम कर रही हैं.
रणबीर कपूर- 300 करोड़
रणबीर कपूर ने 2019 में एक भी फिल्म नहीं की. इस साल रणबीर दो मेगा बजट फिल्में कर रहे हैं. रणबीर कपूर, ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
रणवीर सिंह- 200 करोड़
रणवीर सिंह 2018 की तरह इस साल भी धमाल मचाने वाले हैं. रणवीर, कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे जयेश भाई जोरदार में कॉमेडी करने वाले हैं.
सलमान खान- 120 करोड़
2020 में सलमान खान फैंस को फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से ट्रीट देने वाले हैं. इसके अलावा सलमान किक 2 का ऐलान भी कर चुके हैं.
श्रद्धा कपूर- 220 करोड़
श्रद्धा कपूर के लिए 2020 नई उम्मीद लेकर आया है. इस साल वे वरुण धवन संग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी और टाइगर श्रॉफ संग फिल्म बागी 3 में काम कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण- 175 करोड़
दीपिका पादुकोण की भी इस साल दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. वे मेघना गुलजार की फिल्म छपाक और कबीर खान की 83 में नजर आएंगी.