सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने व्लोग (Vlog) को लेकर काफी चर्चे में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने भी एक बार ट्वीटर को टा-टा, बाय-बाय कहा था? ये बात उस समय की है जब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
तब सोनू निगम, अभिजीत के सपोर्ट में आगे आए थे. हालांकि उन्हें मुंह की खानी पड़ी. सोनू के सपोर्ट को देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था और खूब खरी-खरी सुनाई थी. हालांकि क्कुह समय बाद सोनू वापस आ गए थे.