'राब्ता' फिल्म से राजकुमार का लुक हाल ही में सामने आया है. राजकुमार को फिल्म में पहचानना बेहद मुश्किल है. जानते हैं, इससे पहले और किन एक्टर्स ने फिल्म में ऐसे किरदार किए हैं...
फिल्म 'राब्ता' में राजकुमार राव 324 साल के व्यक्ति के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए राजकुमार का लुक एकदम बदला हुआ है. देखकर लोग पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये राजकुमार ही हैं. राजकुमार के इस लुक के लिए 16 लुक टेस्ट हुए थे. राजकुमार को इस रोल के लिए तैयार होने के लिए 6-7 घंटे प्रोस्थेटिक करवाना पड़ता था.
अमिताभ बच्चन ने 'पा' में 12 साल के लड़के का किरदार निभाया था, जिसे प्रोजेरिया बीमारी थी.
'फैन' में शाहरुख खान का डबल रोल था. एक रोल के लिए शाहरुख को यंग दिखाया गया था और उनके रंग को और गोरा किया गया था. शाहरुख को मूवी के लिए सही लुक पाने के लिए 3D स्कैनिंग से भी गुजरना पड़ा था.
'कपूर एंड सन्स' में ऋषि कपूर ने बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभाया था. ऋषि कपूर को फिल्म में पहचानना बहुत मुश्किल था.