बॉलीवुड में स्टारकिड्स को मिलने वाली प्राथमिकता हमेशा से चर्चा में रही है. फिल्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से स्टार्स को इंडस्ट्री में सेट होने के कई मौके मिलते हैं. इस पक्षपात को लेकर चर्चा इन दिनों जोरों पर है. लेकिन कई सेलेब ऐसे हैं जिन्होंने भले ही अपने फैमिली सपोर्ट की वजह से इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन सफलता का वो मुकाम हासिल किया जो उनके खानदान में मिसाल साबित हुआ.
सलमान खान
सलमान खान के पिता सलीम खान जाने माने स्क्रीन राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं. सलीम खान की ही तरह उनके बेटे सलमान खान भी हिंदी सिनेमा के हिट सितारे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि बतौर एक्टर सलमान खान ने अपने पिता से ज्यादा सक्सेस पाई है. सलमान का फैंडम ऐसा है कि उनके नाम पर लोग मूवी टिकट खरीदते हैं. सलमान इंडस्ट्री के मोस्ट सक्सेसफुल खान एक्टर्स में शामिल हैं.
फरहान अख्तर
मशहूर गीतकार, स्क्रीनराइटर और कवि जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर बॉलीवुड हीरो हैं. बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ फरहान प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. फरहान ने अपने करियर में कई उम्दा रोल्स किए हैं. फरहान भी अपने पिता की तरह फैंस के चहेते और लोकप्रिय हैं.
करण जौहर
जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की नींव रखी थी. उनकी फिल्मों में भव्य सेट्स, शानदार लोकेशंस होते थे. यश जौहर की फिल्मों की खास बात उनमें दिखाया जाने वाली फैमिली वैल्यू और भारतीय पंरपरा थी. पिता की राह पर चलते हुए करण जौहर ने भी कई फिल्में बनाईं और प्रोड्यूस कीं. करण ने पिता से अलग हर जोनर की फिल्में बनाई भी और प्रोड्यूस भी कीं. करण जौहर पिता के धर्मा प्रोडक्शन को कहीं आगे ले गए. आज ये प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड ही नहीं साउथ की बड़ी फिल्मों से भी एसोसिएटेड है.
एकता कपूर
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने पिता की तरह एक्टिंग में हाथ नहीं आजमाया. एकता टीवी क्वीन हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने कई सुपरहिट शोज, वेब सीरीज, फिल्में बनाई हैं. एकता ने अपने दम पर अपना करियर चुना और सफलता की बुलंदियों को चुना. टीवी वर्ल्ड में एकता के शोज टीआरपी में टॉप पर रहते हैं. एंटरटेनमेंट के हर फील्ड में एकता लगातार बाजी मार कर पिता को प्राउड फील करा रही हैं.
ऋतिक रोशन
राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. बतौर एक्टर राकेश ने कई फिल्मों में काम तो किया, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली इसलिए उन्होंने फिल्ममेकिंग में कदम रखा. उन्होंने कई सफल फिल्में बनाई हैं. अपने पिता की तरह ऋतिक कामयाब एक्टर बने, इंडस्ट्री के पहले सुपरहीरो भी.
अजय देवगन
अजय देवगन के पिता वीरु गदेवगन जाने माने डायरेक्टर, एक्शन कोरियोग्राफर थे. उनके बेटे अजय बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. सफलता के पैमाने पर देखें जो अजय ने अपने पिता से ज्यादा शोहरत हासिल की है.
श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर को उनके कॉमिक और नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. उनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी फिल्म स्टार हैं. श्रद्धा को अभी और बुलंदियां छूनी हैं, ताकि वे अपने पिता जितनी बड़ी कलाकार बन सकें.
आर डी बर्मन
हिंदी सिनेमा के लीजेंड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एस डी बर्मन के गीत आज भी लोगों के लोकप्रिय हैं. उनके बेटे आरडी बर्मन ने भी पिता की राह पर म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया और शोहरत हासिल की.
राज कपूर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले, उसकी नींव रखने वाले दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर पृथ्वीराज कपूर एक बड़ी शख्सियत थे. उनके बेटे राज कपूर को शोमैन भी कहा जाता है. पिता की राह पर चलते हुए राज कपूर ने भी हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं और उनमें काम किया. पृथ्वीराज और राज कपूर के योगदान को हिंदी सिनेमा कभी नहीं भुला सकता.