प्यार का कोई धर्म नहीं होता, प्यार की कोई जात नहीं होती, ये बात हमने कई बॉलीवुड फिल्मों में देखी भी है और सुनी भी है. लेकिन फिर भी असल जिंदगी में अगर कोई इंटरकास्ट या फिर किसी दूसरे धर्म के शख्स से शादी करता है, तो लोग हैरान भी होते हैं और कई बार उनके देखने का नजरिया भी बदल जाता है. लेकिन जिस बात को कई लोग अभी तक नहीं समझ पाए हैं, उसे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे कलाकारों ने बहुत पहले समझ लिया था. उन्होंने साबित कर दिया है कि प्यार कभी भी धर्म या जात देखकर नहीं किया जाता. जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने जात-धर्म के बंधन को भूल शादी रचाई-
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर
बॉलीवुड के किंग खान ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों को देख कर तो आज की पीढ़ी ने प्यार करना सीखा है. शाहरुख खान ने सभी के सामने तब मिसाल कायम कर दी थी जब उन्होंने गौरी छिब्बर से शादी रचाई थी. शाहरुख खान और गौरी की शादी इतनी आसानी से नहीं हुई. दोनों की मोहब्बत में ढेरों मुश्किलें थीं लेकिन ये दोनों मुश्किलों के सामने डटे रहे और आखिरकार दोनों ने साल 1991 में शादी की. आज इतने सालों बाद भी दोनो का रिश्ता काफी मजबूत है.