scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया

क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 1/11
स्टार क्रिकेटर और बॉलीवुड अदाकाराओं के बीच रिश्ते कोई नई बात नहीं है. आइए वर्ल्ड कप के माहौल में नजर डालते हैं उन जोड़ियों पर जो बनीं खबरों की सुर्खियां...
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 2/11
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
आजकल अखबरों के पन्नों से लेकर टेलीविजन की स्क्रीन तक, इसी जोड़ी की चर्चा है. इंडियन टीम के बल्लेबाज विराट और बॉलीवुड की 'पीके' गर्ल अनुष्का के रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है. गाहे-बगाहे दबी जुबां से दोनों इसे स्वीकार भी कर चुके हैं. चर्चा यहां तक हैं कि दोनों वर्सोवा के एक अपार्टमेंट में एक साथ रह रहे हैं. 
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 3/11
सौरव गांगुली और नगमा
इस‌ रिश्ते को लेकर न कभी गांगुली ने कुछ कहा, न कभी नगमा ने मुंह खोला. 1999 में नगमा से गांगुली की इंग्लैंड में मुलाकात हुई और 2001 तक इनके रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं. लेकिन अफवाहें-अफवाहें ही रहीं और गांगुली आज भी अपनी पत्नी डोना के साथ हैं.
Advertisement
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 4/11
रवि शास्त्री और अमृता सिंह
बॉलीवुड में करियर की शुरुआत के दौरान ही अभिनेत्री अमृता सिंह का नाम, अपने दौर के स्टाइलिश क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ा. हालांकि इन दोनों का रिश्ता एक अनकहे मोड़ पर जाकर खत्म हो गया.
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 5/11
विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता
जानी-मानी अदाकारा नीना गुप्ता को पहले से शादीशुदा और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ. नीना ने विवियन की बेटी मसाबा को जन्म दिया, जो आज मशहूर फैशन डिजाइनर हैं.
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 6/11
मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर
अपने दौर की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब पटौदी, एक दोस्त की पार्टी में एक-दूसरे को दिल दे बैठे. चार साल के प्यार को दोनों ने शादी में बदल द‌िया.
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 7/11
रीना रॉय और मोहसिन खान
अपने करियर के सुनहरे दौर में बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से 1983 में निकाह कर लिया. आनन-फानन में हुई ये शादी लंबा समय नहीं खींच पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया.
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 8/11
हरभजन सिंह और गीता बसरा
गीता और हरभजन ने हालांकि अपने रिश्ते को लेकर कभी हामी नहीं भरी, लेकिन लंबे वक्त तक दोनों के रोमांस के ‌किस्से सुनाई देते रहे हैं. एक शो के दौरान शाहरुख खान ने भी हरभजन और गीता के रिश्ते पर सार्वजनिक तौर पर चुटकी ली थी. खैर बिना आग के धुआं संभव नहीं है. 
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 9/11
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन
1994 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान संगीता और अजहर की मुलाकात हुई और वो मुलाकात प्यार में बदल गई. दोनों ने बाद में शादी कर ली. फिलहाल दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं.
Advertisement
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 10/11
युवराज सिंह और आंचल कुमार
वैसे तो युवराज सिंह का बॉलीवुड की गलियों से पुराना रिश्ता है. चाहें वो किम शर्मा हों या दीपिका पादुकोण. इसी कतार में मॉडल से अभिनेत्री बनीं आंचल का नाम भी शामिल है. जो युवराज को अपना दिल दे बैंठी. फिलहाल दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, ये कोई नहीं जानता. 
क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाओं की सुपरहिट इश्किया
  • 11/11
जहीर खान और ईशा श्रवानी
तेज गेंदबाज और अभिनेत्री ईशा के रिश्ते की खबरें खूब सुर्खियां बनीं लेकिन 2012 आते-आते ये टूट गया. इसके बाद जहीर का नाम वीजे रमोना से भी जुड़ा.
Advertisement
Advertisement