बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी. प्रीति ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग फरवरी में शादी रचाई थी.
लॉस एंजेलिस में हुई इस शादी में केवल कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल थे. यही वजह है कि इनकी शादी की कोई भी फोटो अभी तक सामने नहीं आई थी. लेकिन अब इंतजार खत्म क्योंकि लगभग 6 महीने बाद इनकी शादी की कुछ तस्वीर सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में प्रीति लाल रंग के राजस्थानी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही कुंडन का सेट उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहा है. वहीं, उनके पति जीन ने शेरवानी पहन रखी हैं.
इस फोटो में प्रीति किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. बता दें कि अपने से 10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ गुपचुप शादी रचाने के बाद प्रीति ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, महेश भूपति और लारा दत्ता, शाहिद कपूर और मीरा संग बॉलीवुड के कई और सितारे शामिल हुए थे.