रिचा चड्ढ़ा ने फिल्म 'ओए लकी लकी ओए...' के जरिए बॉलीवुड में आगाज किया था. पहली ही फिल्म में रिचा अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको इम्प्रेस करने में भी कामयाब रहीं.
इसके बाद उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर-1 और गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में काम किया. फिल्म में बेशक उनका रोल गजब का था लेकिन साथ ही उन्हें उम्रदराज भी दिखाया गया.
रिचा इस इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहती हैं और इसके लिए वो सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए कोशिश भी कर रही हैं. 'इलेक्ट्रिक पिया...' गाने में अधेड़ उम्र की महिला दिखीं रिचा ने ये सेल्फी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की.
रिचा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
रिचा चड्ढा से सुरक्षा अधिकारियों ने हाल ही में नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक पूछताछ की.
दिल्ली से मुंबई जा रही एक्ट्रेस के पास से एक किस्म का पाउडर बरामद होने पर सुरक्षा और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उन्हें रोका और करीब दो घंटे तक पूछताछ की.
रिचा चड्ढा ने एक बयान जारी कर कहा, 'मैंने अपने सामान के साथ अपनी त्वचा की देखभाल से जुड़ा एक तरह का आयुर्वेदिक पाउडर रखा था. सुरक्षा अधिकारियों ने इसे संदिग्ध मानते हुए इसे जब्त करने की कोशिश की. मैंने उन्हें बहुत समझाया कि मैं आयुर्वेद पर भरोसा करती हूं और पिछले छह महीने से आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग कर रही हूं.'
रिचा ने कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि इतनी मुश्किल से खास तौर पर मेरे लिए तैयार किया गया यह पाउडर मेरे हाथ से निकले. मुझे सुरक्षा अधिकारियों को यह समझाने में कि यह कोई संदिग्ध अथवा खतरनाक वस्तु नहीं है, देर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा, मुझे पता था कि सुरक्षा अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए मैंने उन्हें पूरा सहयोग किया, ताकि वे आश्वस्त हो सकें कि मैंने कोई संदिग्ध वस्तु अपने साथ नहीं रखी है. मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि इस चक्कर में मेरी फ्लाइट नहीं मिस हुई.'
रिचा चड्ढ़ा के गॉगल्स के क्या कहने! एकदम हटकर हैं.
इस सेल्फी के जरिए रिचा चड्ढ़ा अपना फिगर दिखाने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं.
रिचा चड्ढ़ा ने हॉट फोटोशूट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
कौन कहेगा ये वही 'इलेक्ट्रिक पिया...' वाली रिचा चड्ढ़ा हैं.
रिचा इसके अलावा 'फुकरे' में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में भी उनका रोल ग्लैमरस नहीं था.
लगता है रिचा चड्ढ़ा बॉलीवुड में ग्लैमरस रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ रिचा चड्ढ़ा.
अदिती रॉव हैदरी के साथ होली के रंग में रंगी रिचा चड्ढ़ा.
रिचा के पिता पंजाबी हैं जबकि उनकी मां बिहारी. रिचा में भी दोनों स्टेट का मिक्सचर साफ दिखाई देता है.
'राम-लीला' में नजर आईं थी रिचा चड्ढ़ा.
बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ पार्टी करने पहुंची रिचा तो इसकी तस्वीर भी उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की.