बॉलीवुड फिल्मों में नाच-गाने भी अहम हिस्सा होते हैं. हिंदी सिनेमा में शुरू से ही नाच गाने एक तरह से भावनाओं को जाहिर करने का जरिया है. जैसे-जैसे समय बदलता गया, फिल्मों में इनका कॉन्सेप्ट भी बदलता गया. आज फिल्मों में नाच-गाने तो हैं लेकिन इसमें एक और नई इकाई जोड़ दी गई है, वो है आइटम सॉन्ग्स. आज फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स अपनी अलग पहचान रखते हैं. आइटम सॉन्ग्स को मेन टारगेट दर्शकों के एंटरटेन करना होता है. आइए जानें उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने अपने पार्टनर्स की फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स परफॉर्म किए.
दिशा पाटनी
सबसे लेटेस्ट उदाहरण दिशा पाटनी का है. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर बागी 3 में दिशा पाटनी आइटम सॉन्ग 'डू यू लव मी' में नजर आएंगी. मालूम हो कि टाइगर और दिशा के अफेयर के चर्चे हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद है.
मलाइका अरोड़ा
आइटम सॉन्ग्स के मामले में मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे आगे है. उनके गाने और डांस लोगों को आज भी पसंद है. अपने एक्स-हसबैंड अरबाज खान की फिल्म दबंग में मलाइका ने फेमस हिट सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए' परफॉर्म किया था.
इसके अलावा मलाइका ने डॉली की डोली फिल्म में भी आइटम सॉन्ग 'फैशन खत्म मुझपे' पेश किया था. हालांकि फिल्म में अरबाज खान का कहीं कोई रोल नहीं था लेकिन इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस किया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय ने फिल्म बंटी और बबली फिल्म में एक आइटम सॉन्ग 'कजरारे' किया था. इसमें ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन भी थे. यह गाना भी काफी हिट हुआ था.
जरीन खान
एक समय में जरीन खान के साथ सलमान खान का नाम जोड़ा जाता था. दोनों के बीच अफेयर या किसी रिलेशनशिप की बहुत ज्यादा खबरें तो नहीं आई लेकिन इसकी सुगबुगाहट जरूर रही. सलमान खान की फिल्म रेडी में जरीन खान 'कैरेक्टर ढीला' आइटम सॉन्ग में नजर आईं थी. यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.