scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 1/9
बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेज अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हर किरदार को निभाती हैं. वहीं बात जब रियल लाइफ की हो तो वे एक बहू का किरदार भी बखूबी अदा करती हैं. लेकिन यहां सिर्फ उनका योगदान नहीं है. एक अच्छी बहू बनने में उनका साथ देती हैं उनकी सास, तब कहीं जाकर उन्हें अच्छी बहू का तमगा मिलता है. तो आइए जानें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपर कूल सास के बारे में जिनकी भूमिका इन अभ‍िनेत्र‍ियों की जिंदगी में अहम है.

दीपिका पादुकोण-अंजू भवनानी
कम ही ऐसे मौके होंगे जब रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी कैमरे के सामने नजर आई हों. एक तरफ वे स्टार रणवीर सिंह की मां हैं तो दूसरी तरफ फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की सास भी हैं. हाल ही में मदर्स डे पर दीपिका ने अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की थी, वहीं अपनी सास के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा था.

(फोटो में-दीपिका की सास अंजू भवनानी, रणवीर की बहन रितिका भवनानी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, दीपिका की बहन अनीषा पादुकोण और मां उज्जला  पादुकोण)

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 2/9
करीना कपूर खान- शर्म‍िला टैगोर
करीना कपूर खान की भी अपनी सास शर्म‍िला टैगोर के साथ खूब जमती है. करीना के रेड‍ियो शो वॉट वूमेन वान्ट में शर्म‍िला जब आई थीं तब उन्होंने बहू और बेटी के रिश्ते में अंतर पर खुलकर बात की थी. इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शादी से पहले भी करीना उनके पर‍िवार के साथ हमेशा खड़ी रही हैं. जब सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी बीमार थे, उस वक्त करीना ने अपने पर‍िवार की तरह ही सैफ की फैमिली को सपोर्ट दिया और आज भी वो वैसी ही हैं.

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 3/9
मीरा राजपूत- नीलिमा अजीम
मीरा राजपूत और उनकी सास नीलिमा अजीम एक दूसरे के काफी करीब हैं. मीरा ने मदर्स डे पर नीलिमा की फोटो साझा करते हुए उन्हें मदर्स डे की बधाई  दी थी. उन्होंने नीलिमा को रॉकस्टार, बॉस लेडी और प्यारी दादी बताया था.

(फोटो में: ईशान खट्टर, नीलिमा अजीम, मीरा के पापा विक्रमादित्य राजपूत और मीरा की मां बेला राजपूत)

Advertisement
जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 4/9
प्रियंका चोपड़ा जोनस- डेनिस जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस की सास डेनिस भी अपनी बहू से कम नहीं हैं. प्रोफेशन से वे एक टीचर हैं. प्रियंका और निक की रिंग सेरेमनी और शादी के वक्त डेनिस भारत आई थीं यहां उन्होंने वेस्टर्न कल्चर से हटकर भारतीय संस्कृति को पूरा एंजॉय किया था. प्रियंका के लिए वे एक कूल सास हैं.

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 5/9
अनुष्का शर्मा- सरोज कोहली
अनुष्का शर्मा ने भी मदर्स डे पर अपनी मां और सास को बधाई दी थी. उन्होंने अपनी मां आश‍िमा शर्मा और सास सरोज कोहली की डांस करते हुए एक फोटो साझा की थी. दोनों को थैंक्यू कहते हुए अनुष्का ने लिखा- 'आपके प्यार के कारण ही हम दोनों ने अपना आगे का रास्ता बनाया.'

(फोटो में: बाएं सरोज कोहली, दाएं आश‍िमा शर्मा)

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 6/9
ऐश्वर्या राय बच्चन- जया बच्चन
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बॉन्ड‍िंग मां-बेटी से कम नहीं है. यूं तो दोनों एक साथ कम ही मौकों पर नजर आई हैं लेकिन जब भी साथ निकलीं तब जया ने हमेशा अपनी बहू को बेटी की तरह ही सर आंखों पर रखा है. एक बार सुभाष घई की पार्टी के दौरान जब पैपराजी ऐश्वर्या को उनके नाम से बुलाने लगे थे, तब जया ने पैपराजी को लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था- 'क्या ऐश्वर्या, ऐश्वर्या बुला रहे हो, तुम्हारे क्लास में पढ़ती थी क्या'.

जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 7/9
ट्व‍िंकल खन्ना- अरुणा भाट‍िया
ट्व‍िंकल खन्ना की सास अरुणा भाट‍िया भी कैमरे पर कम ही दिखाई देती हैं. अक्षय ने मदर्स डे पर बहन अल्का भाट‍िया और मां के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. वहीं ट्व‍िंकल ने भी सामूहिक रूप से मदर्स डे पर एक वीडियो शेयर कर सभी को मदर्स डे की बधाई दी थी.



जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 8/9
बात करें ट्व‍िंकल के अपनी सास अरुणा के साथ रिलेशन की तो दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं. एक ओर जहां अक्षय कुमार के बारे में लोगों को काफी कुछ पता है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ट्व‍िंकल अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर ही रखती हैं. इस कारण उनके और उनकी सास के बारे में भी कम ही लोगों को पता है.  


(फोटो में: मां डिपंल कपाड़‍िया के साथ ट्व‍िंकल खन्ना)
जया बच्चन से शर्मिला टैगोर तक, ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सुपरकूल सास
  • 9/9
सोनम कपूर- प्रिया आहूजा
सोनम कपूर की भी अपनी सास प्रिया आहूजा के साथ अच्छी बनती है. कई फंक्शंस में सोनम अपने पति आनंद के अलावा सास प्रिया के साथ भी नजर आई हैं. जब सोनम पिछले दिनों लंदन से लौटकर क्वारनटीन में थीं तो सास के साथ उनके बातचीत का वीडियो काफी वायरल हुआ था.   

Advertisement
Advertisement
Advertisement