सलमान खान और विवादों का पुराना नाता रहा है. सलमान ने 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान बेतुका बयान देकर एक फिर सुर्खियों में आ गए हैं. सलमान के
इस बयान को लेकर बॉलीवुड में खलबली सी मच गई है. कुछ सलमान के साथ हैं तो कुछ विरोध में उतर गए हैं. आइए जानते हैं कौन कर रहा है
सलमान बचाव और किसने तोड़ी है चुप्पी...
सोनाली बेंद्रे
काले हिरण शिकार में सलमान के साथ सोनाली का नाम भी सामने आया था. सलमान की निंदा करते हुए सोनाली ने ट्वीट किया कि रेप पर ऐसा बयान देना सही नही है, हैशटैग रिस्पेक्टवूमैन.
सिंगर सोना महापात्रा
सिंगर सोना महापात्रा ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट को लेकर सल्लू भाई के फैन्स सोनम को भद्दी ट्वीट्स करने लगे. सोना महापात्रा ने ट्वीट किया, 'महिला को पीटा, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, जानवर मारा और उसके बावजूद देश के हीरो. ये गलत है. भारत ऐसे फैन्स से भरा पड़ा है.'
रेणुका शाहणे
'हम आपके हैं कौन' में सलमान की भाभी बनीं रेणुका शहाणे ने सलमान खान को इंसानियत दिखाने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि एक रेप पीड़िता जीवन भर उस दर्द को सहती है. Be human please!
पूजा बेदी
पूजा ने एक बाद एक चार ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने इस पर हाथी का ही उदाहरण दे डाला. पूजा ने ट्वीट कर कहा, 'अगर मैं कहूं कि मैं हाथी की तरह
मोटी हो गई हूं तो क्या PETA वाले मुझ पर केस कर देंगे.' और तो और पूजा ने कहा कि ऐसे वाकयों से लगता है कि 'भारत अब ज्यादा ही संवेदनशील हो गया है.
लिसा रे
सलमान के विवादित बयान पर लिसा रे ने ट्वीट किया कि सलमान का ये बयान बेतुका व असंवेदनशील है और इसकी चर्चा विदेश तक है.
कंगना रनोट
सलमान के बयान पर कंगना ने कहा यह बेहद संवेदनहीन टिप्पणी है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हमें एक-दूसरे पर ऊंगली उठाने वाली मानसिकता को
बढ़ावा नहीं देना चाहिए. कंगना ने कहा कि समाज के तौर पर हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए. यह समाज के लिए
अपमानजनक है, किसी व्यक्ति के लिए नहीं. कंगना ने कहा कि उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते हैं.