scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी

Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 1/11
नब्बे का दशक बॉलीवुड के लिए बड़ा खुशनुमा माना जाता है. उदित नरायण से लेकर कुमार सानू ऐसे सिंगर हुए जिन्होंने अपने गायकी से दर्शकों को दिल में गुदगुदी की. यही दौर उन चुलबुली एक्ट्रेस का रहा जो अब उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुकी हैं. ममता कुलकर्णी, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर, प्रीति जिंटा, महिमा चौधरी, सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर ऐसी एक्ट्रेस हैं जो नब्बे के जमाने खूब चर्चा में रहीं. अपनी फिल्मों, अपनी अदाओं, अपने अफेयर के कारण इनकी हर ओर बात हुई. इनमें से अब भी कुछ एक्टिव हैं, कुछ घर बसा कर ग्लैमरस जिंदगी से दूर हो चुकी हैं....
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 2/11
अभिनेत्री रानी मुखर्जी अब काफी बदल चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है. रानी फिलहाल बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं.

Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 3/11
मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में 'मन', 'दिल से', 'कच्चे धागे' जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2012 में मनीषा को कैंसर हुआ था जिसे मात देकर वो अब एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं. मनीषा कोइराला ने साल 2010 में समरत दहल से शादी की थी लेकिन 2012 में ही दोनों का तलाक हो गया.

Advertisement
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 4/11
सोनाली बेंद्रे अब 42 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने साल 1994 में फिल्म 'आग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी जिसमें वो गोविंदा के अपोजिट थी. अब सोनाली लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं. सोनाली की साल 2002 में फिल्म मेकर गोल्डी बहल से शादी कर ली.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 5/11
उर्मिला मातोंडकर ने साल 1977 में बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एंट्री की थी. उर्मिला ने बॉलीवुड में बहुत सी सफल फिल्में दी हैं लेकिन वो अब फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. उर्मिला ने पिछले साल मोहसीन अख्तर मीर से शादी कर ली.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 6/11
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं और यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद महिमा चौधरी ने कई हिट फिल्में दी. फिलहाल वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 7/11
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम किया है और कई हिट फिल्में भी दी हैं. प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेने गुडएनफ से शादी कर ली.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 8/11
साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बॉलीवुड में बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई. सुष्मिता 41 साल की हैं लेकिन उन्होंने अभी शादी नहीं की है लेकिन उन्होंने दो प्यारी बच्चियों को गोद लिया है और उनके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 9/11
अभिनेत्री रवीना टंडन ने बॉलीवुड में फिल्म 'पत्थर के फूल' से एंट्री की थी, उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. रवीना अपने जमाने की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. रवीना ने बहुत सी हिट फिल्में दीं. साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली.
Advertisement
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 10/11
अभिनेत्री करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो करिश्मा की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है जो समय के साथ और खूबसूरत होती गईं. करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा के दो बच्चे हैं.
Then and Now: 90 के जमाने की ये टॉप 10 एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
  • 11/11
साल 1994 में मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री ऐशवर्या राय हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती रही हैं. साल 2007 में उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हो गई और साल 2012 में अपनी बेटी के जन्म के बाद ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ गया जिसको लेकर उनका काफी मजाक भी बनाया गया. लेकिन ऐशवर्या ने जल्द ही अपना वजन घटा लिया. ऐशवर्या शादी के बाद भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं. पिछले साल ही उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी.
Advertisement
Advertisement