scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 1/17
बॉलीवुड में हमेशा से फैशन को काफी अहमियत दी जाती है. एक्टर-एक्ट्रेस दोनों के ड्रेसिंग स्टाइल आगे चलकर ट्रेंड बनते हैं. हालांकि बी टाउन पार्टीज इन दिनों कोरोना की वजह से बंद हैं. लेकिन बीते साल हुई पार्टीज में डीप नेक आउटफिट  काफी पसंद किया गया.
मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 2/17
फैशन की बात हो और प्रियंका चोपड़ा की चर्चा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. प्रियंका हर बार अपने ट्रेंडी लुक्स से लोगों में छाई रहती हैं. उनका स्टाइल कई बार ट्रेंड में भी रहा है. इस डीप नेक यलो आउटफ‍िट में प्रियंका कमाल की लग रही हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 3/17
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने भी अपने स्टाइल से खूब चर्चा बटोरी है. उन्होंने नोटबुक फिल्म से डेब्यू किया था. इस इंड‍ियन लुक में भी प्रनूतन का स्टाइल‍िश टच उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है. उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

Advertisement
मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 4/17
करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पर्पल कलर के इस डीप नेक ड्रेस में करीना शानदार लग रही हैं. इस ड्रेस में करीना फॉर्मल के साथ साथ स्टाइल‍िश भी नजर आ रही हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 5/17
कृति सेनन हर बार अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों को अपना कायल बनाती हैं. इस डीप नेक वेस्टर्न ड्रेस में कृति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कृति को जल्द ही फिल्म 'मिमी' में देखा जाएगा. फिल्म में उन्होंने एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभाया है.   

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 6/17
मलाइका अरोड़ा के फैशन का जलवा हर समय बरकरार रहता है. एक्ट्रेस की फिटनेस, डांस से लेकर ड्रेसिंग स्टाइल लड़क‍ियों को हर बार लुभाता रहा है. इस रेड कलर की डीप नेक आउटफ‍िट में मलाइका शानदार लग रही हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 7/17
कियारा आडवाणी भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनपर यह लाइट पर्पल आउटफ‍िट शानदार लग रहा है. पिछले दिनों कियारा, डब्बू रतनानी के फोटोशूट की वजह से चर्चा में थी. इसमें उन्होंने पत्तों के पीछे टॉपलेस फोटोशूट करवाई थी.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 8/17
इल‍ियाना डिक्रूज की बात करें तो एक्ट्रेस पर डीप नेक के कपड़े चार चांद लगाते हैं. कई बार वे फैशन स्टेटमेंट देती नजर आईं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 9/17
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी इस व्हाइट डीप नेक फॉर्मल आउटफिट में शानदार लग रही हैं. वैसे तो जाह्नवी वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं इंड‍ियन कपड़ों में भी सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. साड़ी पहने जाह्नवी की तस्वीरें काफी वायरल होती रहती हें.

Advertisement
मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 10/17
एक्ट्रेस कोंकणा सेन भी इस फॉर्मल डीप नेक ड्रेस में जंच रही हैं. कोंकणा को पिछली बार वेब सीरीज मुंबई डायरीज- 26/11 में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में स्कॉलरश‍िप, कार्गो और डॉली किटी और वो चमकते सितारे शामिल है.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 11/17
सनी लियोनी इस डीप नेक ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल‍िश लुक लोगों को काफी पसंद आता है. इन दिनों सनी अमेर‍िका में अपने पति और बच्चों के साथ हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 12/17
सच‍िन और सुप्र‍िया पिलगांवकर की बेटी श्र‍िया पिलगांवकर ने मिर्जापुर बेव सीरीज से पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. उनका भी फैशन सेंस कमाल का है. वे कई बार पार्टीज और फंक्शन्स में अपने स्टाइल की वजह से लाइमलाइट में रही हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 13/17
भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईसा में एकदम अलग रोल किया था. मोटी महिला के रूप में उनके इस लुक से हटकर जब वे अपनी आगे की फिल्मों में नजर आईं तो उनका ग्लैमरस लुक काफी पसंद किया गया. पति पत्नी और वो में भूमि ने साड़ी में भी ग्लैमर का तड़का लगाया था.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 14/17
वीजे अनुषा दांडेकर भी काफी स्टाइल‍िश हैं. डीप नेक वाले इस जंपसूट में वे जंच रही हैं. अनुषा, करण कुंद्रा संग अपने रिलेशन के अलावा अपनी ग्लैमरस फोटोज के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 15/17
अनन्या पांडे भी इस डीप नेक ड्रेस में कमाल की लग रही हैं. डीप नेक वाले इस ब्लैक आउटफिट में वे कमाल की लग रही हैं. कई इवेंट्स और पार्टीज में अनन्या का फैशन सेंस देखने लायक रहता है.


Advertisement
मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 16/17
सुनील शेट्टी की बेटी अथ‍िया शेट्टी भी फैशन के मामले में बहुत आगे हैं. कई प्रोफेशनल फोटोशूट्स में उनका यह स्टाइल‍िश अंदाज देखा जा सकता है. अथ‍िया को पिछली बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था. इसमें उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.

मलाइका से करीना तक, जब एक्ट्रेसेज ने डीप नेक आउटफिट में बिखेरा जलवा
  • 17/17
स्वरा भास्कर इस ऑरेंज ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड किरदारों और बयानों को लेकर सुर्ख‍ियों में रहती हैं. हाल ही में रिलीज रसभरी भी बोल्ड सीन्स और कंटेंट की वजह से छाई हुई है.      

Photos: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement