scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्म ही नहीं हकीकत में भी हीरोइन्स से जुड़ा गैंगस्टर्स का नाम

फिल्म ही नहीं हकीकत में भी हीरोइन्स से जुड़ा गैंगस्टर्स का नाम
  • 1/4
कभी अंडरवर्ल्ड डॉन रहे अरुण गवली पर फिल्म डैडी रिलीज हो रही है. इसमें अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं. इस बहाने हम मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुछ ऐसे गैंगस्टर्स की कहानी बता रहे हैं, जिनकी बॉलीवुड हिरोइनों के साथ अफेयर की खूब चर्चाएं रहीं.  कुछ एक्ट्रेसेस ने रील से निकलकर असल जिदंगी में गैंगस्टर से शादी भी की है.
 गैंगस्टर हाजी मस्तान को एक्ट्रेस मधुबाला बहुत पसंद थीं और फिर उन्होंने उनके जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस सोना से
शादी की थी. उनकी लाइफ पर अजय देवगन की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' आई थी जिसमें कंगना रनोट अजय की गर्लफ्रेंड के रोल में थीं.
फिल्म ही नहीं हकीकत में भी हीरोइन्स से जुड़ा गैंगस्टर्स का नाम
  • 2/4
'राम तेरी गंगा मैली' फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी का नाम भी डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ चुका है. कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड से संबंधों की बात खुलने पर खुद मंदाकिनी ने फिल्मों से दूर बना ली थी. मंदाकिनी ने जल्द ही दाउद से पीछा छुड़ा लिया और अब वे अपने पति के साथ योगा सेंटर चलाती हैं. 
फिल्म ही नहीं हकीकत में भी हीरोइन्स से जुड़ा गैंगस्टर्स का नाम
  • 3/4
नब्बे के दशक में पाकिस्तानी हीरोइन अनीता अयूब का नाम दाऊद से जुड़ा था. कहते हैं कि दाउद अनीता को लेकर इतना पजेसिव था कि जब बॉलीवुड प्रोड्यूसर जावेद सिद्दकी ने अनीता को अपनी फिल्म में लेने से इनकार किया तो दाऊद ने उसकी गोली मार कर हत्या करवा दी थी.
Advertisement
फिल्म ही नहीं हकीकत में भी हीरोइन्स से जुड़ा गैंगस्टर्स का नाम
  • 4/4
मोनिका बेदी भी अंडरवर्ल्ड के डॉन अबु सलेम के चक्कर में अपना करियर खराब कर चुकी है. जब बैंकॉक में सलेम को  गिरफ्तार किया गया तो मोनिका भी उनके साथ थीं. सलेम ने मोनिका का करियर संवारने के लिए कई फिल्म प्रोड्यूसरों पर दबाव बनाया और कुछ फिल्मों में मोनिका को काम भी मिला. लेकिन सलेम की गिरफ्तारी के साथ ही मोनिका का फिल्मी करियर भी खत्म हो गया. उन्होंने कई बार कमबैक की कोश‍िश की, लेकिन नाकाम रहीं.

Advertisement
Advertisement