scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स

सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 1/8
बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स सरोगेसी और IVF जैसी टैक्नीक से माता-पिता बनने का सुख पा चुके हैं. ऐसी कई हस्तियां हैं जिनके बच्चे इन टैक्नीक्स के जरिए पैदा हुए हैं. मीलिए ऐसे बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब किड्स से जिन्होंने नेचुरल तरीके से नहीं बल्कि टैक्नीक की बदौलत जन्म लिया:
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 2/8
आए दिन सुपरस्टार शाहरुख की उनके बेटे अबराम के साथ क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. सरोगेसी के जरिए पैदा हुए अबराम अब 2 साल के हो चुके हैं. इससे पहले शाहरुख के दो और बच्चे हैं 17 साल के बेटे आर्यन और 14 साल की बेटी सुहाना.
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 3/8
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए कई मशक्कतों का सामना करना पड़ा. आखिरकार उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया जिसके चलते उनके बीच बेटे आजाद राव खान का आगमन हुआ. यह कपल कई इवेंट्स पर अपने बेटे आजाद राव खान के साथ नजर आता है.
Advertisement
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 4/8
बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और उनके पति शि‍रीष ने माता-पिता बनने के लिए IVF टैक्नीक का सहारा लिया और उन्हें तीन बच्चों के मां-बाप बनने का सुख हासिल हुआ. जिनमें उनका बेटा कजार और दो बेटियां दीवा और आन्या शामिल हैं.
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 5/8
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा की शारीरिक दिक्कतों के चलते दोनों ने अपनी दूसरी संतान के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. 2011 में सरोगेसी की मदद से उनके बेटे योहान का जन्म हुआ.
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 6/8
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर सेलीन डियोन और उनके पति रेने के पहले बेटे का जन्म‍ साल 2011 में IVF के जरिए हुआ. उन्होंने अपनी दसूरी संतान के लिए भी IVF को बेहतर समझा जिसके चलते उन्हें जुड़वा बेटे हुए.
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 7/8
'फ्रेंड्स' सी‍रीज में मोनिका का किरदार अदा करने वाली कोर्टनी कॉक्स ने कई दफा गर्भधारण करने की कोशिश की लेकिन कई बार उन्हें गर्भपात का सामना करना पड़ा. कोर्टनी और उनके पति डेविड ऑरकेट ने संतान पाने के लिए IVF का सहारा लिया और उन्हें एक बेटी हुई.
सरोगेसी और IVF से पैदा हुए हैं ये स्टार किड्स
  • 8/8
ऑस्कर विनर एक्टर निकोल किडमैन ने दो बच्चे गोद लिए हैं, एक को जन्म दिया है और एक बच्चा सरोगेसी से पैदा हुआ है. उनके बच्चों में 19 साल की बेला, 17 साल का बेटा कोनोर, बेटी संडे और फेथ शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement