इंसान की जिंदगी के अपने कई राज होते हैं, जिनके बारे में या तो वो अपनों को बताता है या फिर अपने तक ही सीमित रखता है. लेकिन अगर कोई इंसान किसी रहस्यमयी ढंग से दुनिया छोड़ दे तो बात ज्यादा गंभीर हो जाती है.
आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और टीवी के उन स्टार्स के बारे में, जिनकी मौत देशभर के लिए शॉकिंग थी और जिनकी मौत के कारण आज भी सभी के लिए रहस्य हैं.