scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी

श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 1/10
इंसान की जिंदगी के अपने कई राज होते हैं, जिनके बारे में या तो वो अपनों को बताता है या फिर अपने तक ही सीमित रखता है. लेकिन अगर कोई इंसान किसी रहस्यमयी ढंग से दुनिया छोड़ दे तो बात ज्यादा गंभीर हो जाती है.

आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और टीवी के उन स्टार्स के बारे में, जिनकी मौत देशभर के लिए शॉकिंग थी और जिनकी मौत के कारण आज भी सभी के लिए रहस्य हैं.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 2/10
दिव्या भारती

90 के दशक की स्टार रहीं दिव्या भारती को दुनिया छोड़े 27 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी मौत का कारण किसी को पता नहीं चल पाया है. महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट की बिल्डिंग से नीचे गिर गई थीं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे.

इस मामले को लेकर अलग-अलग थ्योरी भी सामने आ चुकी हैं. किसी ने कहा कि ये मर्डर था तो किसी को लगता है कि ये एक्सीडेंट या सुसाइड का मामला है.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 3/10
गुरु दत्त

50 के दशक के सुपरस्टार गुरु दत्त का काम लोगों को जितना पसंद था, उनकी मौत ने उतना ही शॉक फैन्स और इंडस्ट्री को किया. 1969 में 39 साल के गुरु दत्त को उनके मुंबई के पेड्डर रोड स्थित किराये के मकान में मृत पाया गया था. माना गया कि उनकी मौत नींद की दवाईयों और शराब पीने से हुई. हालांकि इस बात पर भी सवाल उठाये गए कि ये सही में सुसाइड था या फिर गलती से हुआ ओवरडोज.
Advertisement
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 4/10
जिया खान

25 साल की एक्ट्रेस जिया खान ने जून 2013 में सुसाइड कर लिया था. खबर है कि इस मामले की पूछताछ में उनकी मां ने बताया था कि जिया मौत से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर गई थीं, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और मानसिक टार्चर के बारे में बताया था. सूरज पंचोली को इस मामले में अरेस्ट भी किया गया. हालांकि बाद में वे छूट गए. जिया के साथ असल में क्या हुआ था इस बात का खुलासा सही ढंग से आज तक नहीं हुआ है.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 5/10
परवीन बाबी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रहीं परवीन बाबी को 2005 में उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. 70 और 80 के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाली परवीन अपनी जिंदगी अकेले बिता रही थीं. किसी को नहीं पता कि उनकी मौत सुसाइड से हुई या फिर प्राकृतिक कारणों के चलते. माना जाता था कि वे Schizophrenia से पीड़ित थीं.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 6/10
प्रत्युषा बनर्जी

टीवी सीरियल बालिका वधु की एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. प्रत्युष अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. हालांकि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया ये बात कभी खुलकर बाहर नहीं आई.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 7/10
सेजल शर्मा

सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा के सुसाइड की खबर ने भी फैन्स और स्टार्स को बुरी तरह हिलाकर रख दिया था. शुरुआत में माना जा रहा था कि उनके शो के अचानक बंद होने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. हालांकि बाद में कुछ और बातें भी सामने निकलकर आईं. लेकिन कभी भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 8/10
सिल्क स्मिता

साउथ सिनेमा की सेक्स बॉम्ब कहलाने वाली एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के मर्डर की मिस्ट्री काफी उलझी हुई है. 1996 में सिल्क ने अपने चेन्नई स्थित अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपनी दोस्त अनुराधा से कुछ ऐसी बात करने के लिए उन्हें कॉल किया था, जिससे वे परेशान थीं. हालांकि जब तक अनुराधा उनके पास पहुंचीं सिल्क ने खुद को फांसी लगा ली थी. आखिर वो क्या बात थी और क्या ऐसा कारण था, जिसकी वजह से सिल्क स्मिता ने ऐसा किया. किसी को नहीं पता.
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 9/10
श्रीदेवी

श्रीदेवी की मौत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका थी. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक श्रीदेवी की मौत दुबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई. बताया जाता है कि उन्हें अपने होटल के बाथटब में डूबा हुआ पाया गया था.

हालांकि श्रीदेवी की मौत को मर्डर भी माना गया, जिसके बाद कई थ्योरीज सामने आईं. आज तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर सही में श्रीदेवी के साथ क्या हुआ था.
Advertisement
श्रीदेवी से प्रत्युषा तक, कभी नहीं सुलझी इन स्टार्स की मौत की गुत्थी
  • 10/10
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत का केस अभी भी ओपन है लेकिन मामले में कुछ भी सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है. सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की और ना ही अपने पीछे कोई नोट छोड़ा.

उन्होंने ऐसा क्यों किया ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है. जहां पहले नेपोटिज्म को इसका कारण बताया गया तो वहीं सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज कर इसे अलग ही मोड़ दे दिया. सुशांत के केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement