scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 1/8
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. आम जनता से लेकर फिल्मी हस्तियां भी अपने घरों में समय बिता रही है. जहां लोग बोरियत से बचने का बहाना ढूंढ रहे हैं वहीं स्टार्स हमेशा की तरह लोगों का मनोरंजन करने में लगे हैं.

अब फिल्मों और टीवी पर शोज के साथ तो मनोरंजन होने से रहा तो बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के ये सितारे टिक टॉक पर फनी वीडियो बनाकर लोगों का मन बहलाने में लगे हैं. आप भी अपनी बोरियत मिटाने और लोटपोट होने के लिए इन स्टार्स को फॉलो कर सकते हैं.

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 2/8
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के सबसे मजेदार एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन सबके चहेते हैं. उनका अंदाज भी सभी से अलग है. कार्तिक बड़े पर्दे के साथ-साथ टिक टॉक पर भी काफी अच्छा काम करते हैं. उनकी वीडियोज काफी मजेदार होती हैं. ऐसे में उन्हें फॉलो करना तो बनता है.

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 3/8
रितेश देशमुख

रितेश देशमुख भी उन एक्टर्स में से हैं , जो टिक टॉक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. वे लोगों को अपने वीडियोज के जरिए खूब हंसाते हैं. इसमें उनका साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी देती हैं. इन दोनों की मस्ती देखने के लिए आपको इन्हें फॉलो करना ही पड़ेगा.

Advertisement
क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 4/8
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी इन दिनों घर में अपने पति और बच्चों संग क्वारनटीन में हैं. ऐसे में वे घर के काम के साथ-साथ वीडियो भी बना रही हैं. शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मस्तीभरे वीडियो बनाने में लगे हुए हैं. आपको इनकी मस्ती जरूर देखनी चाहिए.
क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 5/8
सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर

टीवी सीरियल अलादीन के अलादीन और जैस्मिन सभी के फेवरेट हैं. लेकिन आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि ये दोनों टिक टॉक पर कमाल के वीडियो बनाते हैं. दोनों के अपने अलग अकाउंट्स हैं. वीडियो में आपको सिद्धार्थ का टशन और अवनीत की अदाएं खूब देखने को मिलेंगी. हालांकि दोनों साथ में और भी अच्छा काम करते हैं.

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 6/8
जन्नत जुबैर

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को आखिर कौन पसंद नहीं करता. सीरियलों में जन्नत का काम अच्छा है. साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. ऐसे में आप उनके टिक टॉक अकाउंट को भी चेक आउट कर सकते हैं. जन्नत काफी अच्छे वीडियो बनाती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सिद्धार्थ निगम के साथ भी टिक टॉक वीडियो बनाए हैं.

क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 7/8
अनिता हसनंदानी

नागिन अनीता हसनंदानी भी टिक टॉक पर हैं और मजेदार वीडियो बनाती हैं. इसमें उनके पति रोहित रेड्डी भी उनका साथ देते हैं. आपको अनीता को भी फॉलो कर ही लेन चाहिए.
क्वारनटीन में टिक टॉक पर छाए बॉलीवुड-टीवी स्टार्स, यूं कर रहे एंटरटेन
  • 8/8
जैकलीन फर्नांडिस

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भले ही बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर अभी भी राज कर रही हैं. जैकलीन ना केवल इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं बल्कि लगातार म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने टिक टॉक पर भी कहर ढाया हुआ है. आपको उन्हें भी फॉलो करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement