माधुरी दीक्षित के पिता शंकर आर दीक्षित का 91 साल की उम्र में 13 सितंबर को निधन हो गया.
उनके पिता की पिछले कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी. वह उनके जुहू वाले मकान में रह रहे थे.
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर अपने सभी दोस्तों को उनकी दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहा.
प्रार्थना सभा में माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने.
माधुरी दीक्षित के बच्चे यान और अरीन अपने नाना के प्रार्थना सभा में आए.
माधुरी के पिता की प्रार्थना सभा में पूरा बॉलीवुड पहुंचा.
ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रार्थना सभा में पहुंची.
प्रार्थना सभा में रानी मुखर्जी भी पहुंची.
रानी मुखर्जी इन दिनों कम ही जगहों पर नजर आती हैं, लेकिन इनकी प्रार्थना सभा में रानी को देखा गया.
प्रार्थना सभा में 'झलक दिखला जा' के प्रतिभागी लॉरेन और पुनीत भी पहुंचे.
जूही चावला भी माधुरी के पिता की प्रार्थना सभा में पहुंची.
जैकी श्रॉफ और आशा पारेख भी प्रार्थना सभा में पहुंचे.
'झलक दिखला जा' के इस सीजन के विजेता कोरियोग्राफर सलमान भी प्रार्थना सभा में पहुंचे.
'झलक दिखला जा' के एंकर मनीष भी प्रार्थना सभा के लिए पहुंचे.
करिश्मा और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर भी उनकी प्रार्थना सभा में आए.
प्रार्थना सभा में पूनम ढिल्लों को भी देखा गया.
प्रार्थना सभा में सोनाली बेंद्रे को भी देखा गया.
काजोल भी प्रार्थना सभा के लिए पहुंची.
होमा कुरैशी भी प्रार्थना सभा में पहुंची. होमा, माधुरी के साथ फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में काम कर रही हैं.
प्रार्थना सभा में बोनी कपूर और जैकी श्रॉफ एकदूसरे से बातचीत करते हुए.