मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम 'उमंग 2013' का आयोजन मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इस समारोह में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की.
'उमंग 2013' में बॉलीवुड सितारों ने अपना जलवा बिखेरा.
कार्यक्रम में सलमान खान ने पफॉर्मेंस भी दिया.
अक्षय कुमार और ईशा एक जोरदार पफॉर्मेंस देते हुए.
सलमान खान के डांस पर झूमे दर्शक.
प्रियंका चोपड़ा के ठुमको का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
प्रियंका चोपड़ा के ठुमको पर सब मुग्ध रह गए.
समारोह में प्रभुदेवा का धमाकेदार पफॉर्मेंस का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
समारोह में कलाकारों के जबरदस्त डांस ने समां बांध दिया.
अनुष्का शर्मा के पफॉर्मेंस का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.
फरहान अख्तर ने अपने गाने से समां बांध दिया.
गायिका श्रेया घोषाल के गानों का भी सबने खूब लुत्फ उठाया.
कैटरीना अपने जबरदस्त पफॉर्मेंस से सबका दिल ले गई.
अपने खास अंदाज में पफॉर्मेंस देते किंग खान.
परिणिती चोपड़ा ने भी अपने पफॉर्मेंस से सबको मुग्ध किया.
कार्यक्रम में जमकर नाचीं अनुष्का शर्मा. अनुष्का और इमरान की फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' फिल्म भी रिलीज होने जा रही है.
शाहरुख खान के जोरदार पफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में परिणिती चोपड़ा ने भी जोरदार ठुमके लगाए.
मुंबई पुलिस के वार्षिक समारोह में जैक्लीन का जलवा रहा.
गायक कैलाश खेर ने भी अपने गानों से समां बांध दिया.
ईशा का कातिलाना अंदाज...ईशा के शानदार पफॉर्मेंस ने लोगों को मुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में अक्षय कुमार भी कुछ इस अंदाज में झूमते नजर आए.
रणवीर सिंह का रफ एंड टफ स्टाइल.
कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ शामिल हुए.
अमिताभ बच्चन अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए.
समारोह में छाया जैक्लीन का जलवा.
समारोह में धर्मेंद्र और शाहरुख खान आपस में बातचीत करते हुए.
उमंग 2013 में राकेश रोशन, तुषार कपूर और ऋषि कपूर भी शामिल हुए.
समारोह में अभिनेत्री तब्बू भी शामिल हुईं.
कार्यक्रम में रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. जेनेलिया अपने अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
उमंग 2013 में श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ आईं.
कार्यक्रम में ऐश्वर्या और उर्मिला आपस में बातचीत करती हुईं.
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और लारा दत्ता एकसाथ कार्यक्रम में पहुंचे.
कैमरे को पोज देतीं खूबसूरत लारा दत्ता.
विद्या बालन भी समारोह में शामिल हुईं. हाल ही में विद्या बालन ने भी रिसेप्शन दिया था.
कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर भी पहुंचे.
अनिल कपूर और शाहिद कपूर कैमरे को पोज देते हुए.
समारोह में दीपिका पादुकोण काले रंग की साड़ी पहने पहुंची.
मंच पर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और करण जौहर.
विद्या बालन ने हाल ही में दोस्तों के लिए रिसेप्शन दिया था.
समारोह में बॉलीवुड के चर्चित चेहरों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में अभिनेत्री पूनमढिल्लों भी शामिल हुईं.
सुनिधि चौहान के गानों ने भी समारोह में और रंग भर दिया.
अजय देवगन भी मुंबई पुलिस के वार्षिक समारोह में शामिल हुए.
फरहान अख्तर भी समारोह में पहुंचे. फरहान ने कार्यक्रम में गाना भी सुनाया.
कैटरीना सफेद रंग के पोशाक में कार्यक्रम में पहुंची.
अभिनेता धर्मेंद्र ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
शाहरुख खान की मौजूदगी और पफॉर्मेंस से दर्शक बहुत उत्साहित हुए.
मुंबई पुलिस के वार्षिक समारोह में फिल्मी जगत की सभी जानी मानी हस्तियां पहुंची.
छोटे पर्दे की अभिनेत्री मोना सिंह भी कार्यक्रम में पहुंची.
कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी से चार चांद लग गए.
टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना कैमरे को पोज देती हुई.
सलमान के तो क्या कहने...जहां भी जाते हैं अपने जलवे बिखेर देते हैं.
सुखविंदर सिंह के गानों ने पूरे कार्यक्रम में एनर्जी भर दी.
कार्यक्रम को होस्ट करते साजिद खान और अजय देवगन.