scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज

छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 1/10
छोटे पर्दे से करियर शुरू करने वाले शाहरुख अब जल्दी ही नए शो TED TALKS में दिखेंगे. चलिए इसी बहाने जानते हैं छोटे पर्दे पर इससे पहले वह कब-कब नजर आ चुके हैं.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 2/10
फौजी
शाहरुख ने वर्ष 1989 में टीवी सीरियल 'फौजी' में अभिनय कर काफी शोहरत हासिल की. यह एक ड्रामा सीरीज थी जो आर्मी ट्रेनिंग पर बेस्ड था.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 3/10
वागले की दुनिया
दूरदर्शन के इस शो में शाहरुख का रोल गेस्ट अपीयरेंस के रुप में था .
Advertisement
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 4/10
सर्कस
शाहरुख खान का सीरियल 'सर्कस' दूरर्दशन पर काफी हिट हुआ था.सर्कस सीरियल को अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने डायरेक्ट किया है. इस शो में शाहरुख ने सर्कस के मालिक का किरदार निभाया था.
बता दें कि शाहरुख खान का यह सीरियल 19 फरवरी से रात 8 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा

छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 5/10
दूसरा केवल
यह 1989 में दूरदर्शन पर आता था. 'दूसरा केवल' में शाहरुख का किरदार एक गांव के लड़के केवल का किरदार निभा रहे थे जो अपने दोस्त को आतंकवाद बनने से रोकते हैं.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 6/10
दिल दरिया
'दिल दरिया' एक रोमेंटिक टीवी सीरीज थी. जिसमें शाहरुख का लीड रोल था. यह शो पंजाब पर बना था.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 7/10
क्या आप पांचवीं पास से तेज़ हैं
यह एक गेम शो था जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था. यह शो 2008 में आया था.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 8/10
कौन बनेगा करोड़पति
'कौन बनेगा करोड़पति' या केबीसी भारत का एक रियालिटी/गेम शो है. इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित 10  करोड़ तक रूपये जीत सकता है. 2011 में इसका एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था.
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 9/10
जोर का झटका
'जोर का झटका' भी रियालिटी गेम शो था जिसके होस्ट शाहरुख और सौम्या टंडन थे. यह शो 2011 में आया था. इस गेम में बैरियर्स होते थे जो कंटेस्टेंट को  क्रॉस करने होते थे. ऐसा नहीं करने वाला गेम से बाहर हो जाता था.
Advertisement
छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं शाहरुख, अब तक कर चुके हैं इतने शोज
  • 10/10
इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन
'इंडिया पूछेगा सबेसे शाणा कौन' रियालिटी गेम शो था.जिसके होस्ट शाहरुख खान थे. इस गेम में आम जनता दो टीम्स से सवाल पूछते थे. यह शो 2015 में &TV पर टेलिकास्ट हुआ था.

.
Advertisement
Advertisement