चिड़ियों के साथ क्रूर व्यवहार और उन्हें पिंजड़े में कैद करने के खिलाफ एक्ट्रेस अदा शर्मा पेटा के नए विज्ञापन में नजर आ रही हैं.
पेटा का यह नया विज्ञापन चिड़ियों को पिंजड़े में कैद करने के विरुद्ध है.
‘1920’ और ‘हम हैं राही कार के’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदा शर्मा ने चिड़ियों के अधिकार के लिए पेटा से हाथ मिलाया है.
पेटा के इस विज्ञापन के लिए अदा शर्मा ने सफेद कपड़े पहने और वह एक पिंजड़े में बंद हो गई, ताकि वह चिड़िया जैसी दिखें.