बॉलीवुड में कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का आज जन्मदिन है. जैकलीन का जन्म 11 अगस्त, 1985 को बहरेन में
हुआ.
साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स पेजेंट जीतने वाली जैकलीन श्रीलंका के कोलंबो शहर में पली बढ़ीं.
मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन का कोर्स करने के बाद जैकलीन ने श्री लंका में ही टीवी रिपोर्टर का काम भी किया था.
जैकलीन साल 2009 में मॉडलिंग के लिए भारत आई हुई थी जिसके दौरान उन्हें सुजॉय घोष ने 'अलादीन' फिल्म ऑफर की थी और जैकलीन ने इसी
फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जैकलीन इंग्लिश के साथ-साथ स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी और थोड़ी-थोड़ी हिंदी भाषा भी बोल लेती हैं.
जैकलीन ने 'मर्डर 2,' 'हाउसफुल 2 ,' 'रेस 2,' और 'किक' फिल्में की हैं. इंडस्ट्री में जैकलीन के खास दोस्तों की लिस्ट में सोनम कपूर का नाम टॉप पर है.
जैकलीन बॉलीवुड में अपनी सफलता का श्रेय सलमान खान को देती हैं. सलमान खान के साथ जैकलीन फिल्म 'किक' में नजर आईं, इस फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर जमकर कमाई कर कई रिकॉर्ड बनाए.
जैकलीन इस साल रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म 'रॉय' में और हाल ही में ढि़शूम फिल्म में भी नजर आईं. हालांकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं
दिखा पाई.
जैकलीन स्टारर सॉन्ग 'चिट्टियां कलाइयां' काफी हिट रहा.
'किक' फिल्म के बाद जैकलीन का करियर और आगे बढ़ गया है. जैकलीन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बदर्स' में भी नजर आईं थी. अब यह अदाकारा जल्द 'फ्लाइंग जट' फिल्म में नजर आने
वाली हैं.