बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की 2013 कैलेंडर लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान किंग खान, विद्या बालन और रितिक रौशन भी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.
शाहरुख खान ने इस लॉन्च पार्टी का खूब लुत्फ उठाया. किंग खान ने इस दौरान कुछ पोज भी दिए.
विद्या बालन और रितिक रौशन साथ नजर आए. विद्या बालन पर हॉट पिंक कलर का सूट काफी जंच रहा था.
डब्बू रत्नानी ने बॉलीवुड के तमाम सितारों का फोटोशूट किया है. रत्नानी की क्लिक की हुई फोटो के साथ रितिक रौशन पोज देते हुए.
इस लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
अर्जुन रामपाल भी इस दौरान नजर आए.
गुलशन ग्रोवर और विद्या बालन ने साथ पोज दिया.
इस लॉन्च में शिरकत करने काजोल भी पहुंची. काजोल पर ब्लैक एंड पिंक का कॉम्बिनेशन काफी खिल रहा था.
महेश भट्ट की बेटी और फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट भी इस इवेंट में पहुंची.
विद्या बालन शादी के बाद इस इवेंट में नजर आईं. विद्या पर नई नवेली दुल्हन होने का रंग साफ दिखाई दे रहा था.
विद्या बालन 2012 के अंत में ही शादी के बंधन में बंधी हैं.
शाहरुख खान को इस दौरान डब्बू रत्नानी ने ये फोटो गिफ्ट की.
अर्जुन रामपाल भी अपनी फोटो के साथ पोज देने से नहीं चूके.
डिजायनर नीता लूला अपनी बेटी निशिका लूला के साथ इस दौरान नजर आईं.
डब्बू रत्नानी की इस लॉन्च पार्टी में इवलिन शर्मा भी शिरकत करने पहुंची.
कश्मीरा शाह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आईं.
विद्या बालन ने अपने पोट्रेट के साथ पोज दिया.
तारा शर्मा गुलाबी रंग रंगी नजर आईं.
फिल्म 'इशकजादे' में अपने आइटम सॉन्ग 'झल्ला' से खूब सुर्खियां बटोरने वाली गौहर खान भी इस लॉन्च पार्टी में दिखाई दीं.
काजोल ने इस दौरान डब्बू रत्नानी की फोटोग्राफी का जमकर लुत्फ उठाया.
स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले और डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी इस लॉन्च पार्टी में शिरकत की.
डब्बू रत्नानी इस दौरान काफी खुश नजर आए.
अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देते डब्बू रत्नानी.
डब्बू रत्नानी की बेटी के साथ किंग खान ने भी पोज दिया.
इस दौरान सोफी चौधरी भी नजर आईं.
आमिर अली और संजीदा शेख भी इस लॉन्च पार्टी में पहुंचे.
इस दौरान सचिन जोशी अपनी पत्नी उर्वशी शर्मा के साथ नजर आए.
पूनम ढिल्लो लंबे समय बाद किसी इवेंट में नजर आईं.
राहुल महाजन अपनी पत्नी डिंपी के साथ इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे.
डिजायनर नरेंद्र कुमार अपने एक दोस्त के साथ इस पार्टी में पहुंचे.
डब्बू रत्नानी की पत्नी मनीषा ने एडी सिंह के साथ भी पोज दिया.
आफताब शिवदसानी ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
अनु मलिक इस दौरान अपने परिवार के साथ इस लॉन्च पार्टी में नजर आए.
वरुण धवन ने डब्बू रत्नानी की बेटी के साथ पोज दिया.
विकास भल्ला भी इस दौरान नजर आए.
आफताब शिवदसानी ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
प्रसून जोशी ने भी इस लॉन्च पार्टी में शिरकत की.
पार्टी में पहुंचे लोगों के साथ डब्बू रत्नानी ने खूब पोज दिए.
लॉन्च पार्टी में पहुंचे लोगों ने पार्टी के साथ-साथ डब्बू रत्नानी की फोटोग्राफी का भी जमकर लुत्फ उठाया.
इस दौरान बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने इस लंच पार्टी में शिरकत की.
डब्बू रत्नानी ने अपनी पत्नी मनीशा के साथ इस दौरान कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी बांटी.