फिल्म की कहानी के अनुसार ऐश्वर्या राय और अजय देवगन इटली जाते हैं. फिल्म का एक सीन इस पुल पर फिल्माया गया है. यह एक मशहूर पुल है जिसे Szechenyi Chain Bridge के नाम से जाना जाता है. दिलचस्प यह कि पुल हंगरी में है.
फिल्म के एक सीन में काजोल और शाहरुख जब एक ट्रेन के कंपार्टमेंट में पहुंचते हैं, तो वह पूरी तरह से खाली होता है. लेकिन जैसे ही शाहरुख काजोल के करीब बैठने की कोशिश करते हैं उन्हें काजोल का एक कपड़ा मिलता है जो जमीन पर पड़ा हुआ था.
बस एक DNA टेस्ट की ही तो बात थी, मामला वहीं साफ हो जाता. पूरी फिल्म बनाने की जरूरत ही नहीं होती. क्या इस टेक्नोलॉजी के बारे में फिल्म के निर्माताओं को पता नहीं था या फिर हॉलीवुड से कॉपी करने के चक्कर में नकल में अकल लगाना ही भूल गए थे!
फिल्म के 'कमली...' गाने में आपका ध्यान भले ही कटरीना की अदाओं पर गड़ा हो. बारी-बारी कपड़े उतारती कटरीना को देखने की सुखद अनुभूति से आप तृप्त हो रहे थे. लेकिन क्या इसी बीच आपका ध्यान कैट के मोजे पर गया? काले रंग की टैंक टॉप और हॉट पैंट के साथ स्टॉकिंग्स में अपनी हॉट बॉडी के जलवे बिखेर रही हैं कटरीना.
ठीक इस दृश्य से पहले उन्होंने गले से पांव तक खुद को डंग्रीज में ढंक रखा था. लेकिन ध्यान से देखिए क्या आपको कैट के इस पारदर्शी नीले कपड़ों में स्टॉकिंग्स दिख भी रहे हैं!
लगान की कहानी 1892 की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है. लेकिन एक क्रिकेट मैच के दौरान 6 गेंदों के ओवर खेले गए. हमारे ज्ञानकोष के अनुसार 6 बॉल के ओवर की शुरुआत 1900 से हुई थी.
फिल्म के एक दृश्य में ठाकुर साहब के हाथ उनके कुर्ते से बाहर साफ देखे गए. लेकिन कहानी के मुताबिक जब ठाकुर साहब गब्बर से बदला ले रहे थे, तो उस दौरान उनके हाथ थे ही नहीं.