मुंबई में शनिवार को हेयर स्टाइलिस्ट शिवा के सैलून का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे.
'शिवा का सैलून' बॉलीवुड में बहुत फेमस है और इस सैलून की सेवाएं बी-टाउन की कई हस्तियां लेती हैं.
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सुंदरी मुग्धा गोडसे ने भी शिरकत की.
मुग्धा गोडसे पिंक कलर के गाउन में कहर बरपा रही थीं.
नील नीतिन मुकेश के साथ गुफ्तगू करतीं मुग्धा गोडसे.
डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अभिनेता नील नीतिन मुकेश किसी विषय पर गंभीर चिंतन कर रहे हैं.
मुग्धा गोडसे, नील नीतिन मुकेश और मधुर भंडारकर एक साथ फोटो के लिए पोज देते हुए.
नील नीतिन मुकेश का मूंछ वाला अंदाज काफी अच्छा लग रहा है.
बी-टाउन से कई मेहमान इस इवेंट में पहुंचे.
नील नीतिन मुकेश की अगली मूवी का नाम है इश्करिया.
मुग्धा गोडसे के कान में नील ने कुछ ऐसी बात कही कि मुग्धा अपनी हंसी रोक नहीं पाईं.
बॉलीवुड सितारों ने शिवा को बधाई दी.
ये क्या, मुग्धा के गाउन के अंदर शायद कोई चीज चली गई.
नील नीतिन और मुग्धा ने इस कार्यक्रम में काफी समय बातचीत करते हुए बिताया.
अन्य लोगों से मुलाकात करतीं मुग्धा गोडसे.
मुग्धा गोडसे अपनी टेबल पर बैठकर एक बार काफी गंभीर भी नजर आईं.
बॉलीवुड से कई नामी सितारों ने इस इवेंट में शिरकत की.
सूट बूट में जो शख्स नजर आ रहा है, वह शिवा हैं.
शिवा ने इस मौके पर अपनी एक पुस्तक भी लॉन्च की. इस पुस्तक में हेयर स्टाइल्स के बारे में विस्तार से बताया गया है.
इस कार्यक्रम में एक शो का भी आयोजन किया गया था. इसमें कई तरह के हेयर स्टाइल के साथ मॉडल्स नजर आईं.
यहां तो शिवा ने अलग ही एक्सपेरिमेंट किया है. एक मॉडल के बाललों को हरे रंग से रंग दिया है.
ये देखिये, शिवा का ही दिया एक और हेयर स्टाइल.
उम्मीद करते हैं कि आपने इस तरह का हेयर स्टाइल पहले कभी नहीं देखा होगा.
नीले रंग के बालों में एक मॉडल जब वॉक कर रही थी, तब सबकी नजरें उसी की तरफ थीं.