scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 1/8
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है, जिन्हें हर कोई फॉलो करता है. लोग उन्हें उनकी फिल्म के जरिए पसंद करते हैं और फिर कई बार उन्हें अपनी जिंदगी का क्रश मान लेते हैं. लेकिन जिन सितारों को आप इतना पसंद करते हैं, उन्होंने खुद अपनी जिंदगी में किसी दूसरे को ही क्रश बना रखा है. चलिए आपके पसंदीदा सितारों के क्रश के बारे में जानते हैं-

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं जिन पर कई लड़कियां फिदा हैं लेकिन खुद रणबीर कपूर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल को अपना क्रश मानते हैं. हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की जिनके बहुत बड़े फैन हैं रणबीर कपूर. रणबीर ने कई मौकों पर बताया है कि माधुरी उनकी जिंदगी का पहला प्यार थीं और जब उन्होंने शादी की, तब वो काफी उदास हो गए थे.

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 2/8
दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस रकुल प्रीत रणवीर सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं. वो रणवीर सिंह को अपना क्रश मानती हैं. वो यहां तक कहती हैं कि अगर रणवीर की दीपिका से शादी नहीं होती तो वो खुद उन से शादी कर लेतीं. रकुल के मुताबिक उन्हें रणवीर की एनर्जी भी काफी रास आती है. उनका एक्टिव नेचर उन्हें भाता है.

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 3/8
एक्टर अर्जुन कपूर करीना कपूर को अपना क्रश मानते हैं. अर्जुन का करीना के लिए प्यार कोई नया नहीं है. बल्कि वो लंबे समय से ऐसा कह रहे हैं. अर्जुन ने कई मौकों पर कहा है कि वो करीना को हर रूप में हर अंदाज में पसंद करते हैं. वैसे अर्जुन ने तो करीना के साथ फिल्म Ki & Ka में भी काम किया था. तब करीना ने खुद बताया था कि अर्जुन उन्हें पसंद करते हैं.
Advertisement
रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 4/8
परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को अपना क्रश माना है. परिणीति ने तो यहां तक कह रखा है कि अगर कभी मौका लगा तो वो सैफ का किडनैप तक कर लेंगी. परिणीति सैफ को काफी पसंद करती हैं. वो उनसे शादी भी करना चाहती थीं. परिणीति के मुताबिक वो सैफ के सामने नर्वस हो जाती हैं.

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 5/8
बॉलीवुड में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म की झड़ी लगाने वाले आयुष्मान खुराना की वैसे तो शादी हो चुकी है, लेकिन आज भी उनका एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की तरफ प्यार कम नहीं है. वो प्रीति को अपना क्रश मानते हैं. सिर्फ यही नहीं जब आयुष्मान वीजे थे, तब उन्होंने सबसे पहले प्रीति जिंटा का ही इंटरव्यू लिया था. वो बचपन से ही प्रीति को फॉलो कर रहे हैं.
रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 6/8
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन के तो हजारों फैन हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं है. श्रद्धा कपूर की जिंदगी में ऋतिक कपूर की अलग ही अहमियत है. वो उन्हें अपना सबसे बड़ा क्रश मानती हैं. श्रद्धा ने बतया था कि वो ऋतिक को फिल्म कहो ना प्यार है से पसंद करती हैं. उनके पास ऋतिक की तस्वीरों का बड़ा कलेक्शन भी है
रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 7/8
आलिया भट्ट ने कम समय में ही लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. उनकी फिल्में ना सिर्फ पसंद की जाती है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया बिजनेस करती हैं. आलिया का रणबीर संग रिलेशन भी खूब सुर्खियों में रहता है. लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि आलिया खुद शाहिद कपूर को अपना क्रश मानती हैं. वो शाहिद को उनकी फिल्म इश्क विश्क से पसंद करती हैं.

रणबीर से लेकर रकुल प्रीत तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के रियल लाइफ क्रश
  • 8/8
सलमान खान उन सितारों में शुमार हैं जिनकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई है. उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया, उनके अफेयर भी चर्चा का विषय बने, लेकिन खुद सलमान का क्रश कोई और ही था. सलमान बचपन से ही हेमा मालिनी को अपना क्रश मानते हैं. वो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल को काफी पसंद करते हैं. पहले वो रेखा को चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने हेमा मालिनी को अपना क्रश बना लिया.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement