शाम ढलते ही मुंबई की बारिश का मजा लेने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करते नजर आए. वहीं कुछ सेलेब्रिटी काम के सिलसिले में बिजी दिखे. पेश है कैमरे में कैद उन सेलेब्रिटी की कुछ तस्वीरें...
ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार और बेटे आरव के साथ फिल्म देखने बाहर निकलीं.
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ फिल्म देखने निकलीं. शिल्पा ने जहां ब्लू टॉप और सफेद स्कर्ट पहन रखी थी, वहीं राज कुंद्रा की टी शर्ट पर लिखी लाइन्स ने ध्यान आकर्षित किया.
भारी बारिश के बावजूद श्रीदेवी अपनी बहन श्रीलता के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचीं. बीते कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के चलते इन दो बहनों के बीच तनाव था. मगर पार्टी में शिरकत कर श्रीदेवी ने दूरियां कम करने की कोशिश की. इस दौरान उनके पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी भी नजर आए.
कंगना रनोट ने ग्राजिया मैग्जीन के अगस्त अंक को लॉन्च किया. फिल्म 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' में अभिनय के लिए तारीफें बटोर चुकीं कंगना ने अपनी फीस
50 फीसदी बढ़ा दी है.
फिल्मों से दूर छोटे पर्दे पर रियल्टी शो को जज कर रहीं सोनाली बेंद्रे एक ब्यूटी क्रीम को लॉन्च करती नजर आईं.