वो महंगी गाड़ियों में घूमते हैं, हमेशा एयर-कंडीशन में रहते हैं, महंगे से महंगा खाना खाते हैं, सबसे स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं और आलीशान पार्टियों में जाते हैं. लेकिन
गौर से देखा जाए तो इस चकाचौंध के पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी है. घंटों तक शूटिंग, वक्त-बेवक्त का सोना जागना और लंबी लंबी ट्रेवलिंग. अब ग्लैमर और
चकाचौंध वाली ऐसी लाइफ जीने वाले फिल्मी सितारे हैं तो इंसान ही. वो भी बीमार पड़ते हैं, उन्हें भी डॉक्टर की जरूरत पड़ती है. अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देने के
बावजूद कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. पेश हैं कुछ पॉपुलर सितारों की झलक जो इन बीमारियों से परेशान हैं....
रितिक रोशन: फिल्म 'अग्निपथ' की शूटिंग के दौरान रितिक स्लिप डिस्क का शिकार हो गए और मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए. उसके अलावा भी
उन्हें एक बार ब्रेन इंजरी का सामना करना पड़ा. 'क्रोनिक सबड्यूरल हेमटोमा' के चलते उनके ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी थी.
अमिताभ बच्चन: आज से कई दशक पहले फिल्म 'कुली' के सेट पर अमित जी के साथ हुए हादसे ने पूरे देश को शोकमय कर दिया था. लेकिन उसके अलावा भी 2
बार मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में उनके पेट की सर्जरी हो चुकी है. इसके अलावा साल 2000 में उन्हें टीबी भी हुई थी. यही नहीं, बच्चन साहब पिछले 30 सालों से 'म्यस्थेनिआ ग्रेविस' नाम की बीमारी से भी ग्रस्त हैं जो कि एक ऑटोइम्म्यून न्यूरोमस्कुलर बीमारी है.
सोनम कपूर: एक्ट्रेसेस के बीच अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए फेमस सोनम कपूर बंगलुरु में जिंदल हेल्थ कैंप में नजर आईं. पूंछने पर पता चला कि वो डायबिटीज
की शिकार हैं.
शाहरुख खान: कई बार फ्रैक्चर झेल चुके किंग खान हॉस्पिटल्स से अनजान नहीं हैं. साल 2009
में कंधे से लेकर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के टाइम पर हाथ के फ्रैक्चर तक उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी अच्छी है. इसके अलावा वो रीढ़ की हड्डी और घुटने की परेशानी
से भी ग्रस्त रह चुके हैं.
सलमान खान: अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए फेमस सल्लू भाई भी साल 2011 में अमेरिका गए थे. वहां उनके ट्राईजेमिनल न्यूरेल्जिया (फेशियल नर्व डिसऑर्डर)
का इलाज हुआ था.
सैफ अली खान: दिसंबर 2008 में नवाब साहब को पेट में दर्द की शिकायत के बाद बांद्रा के लीलावती हॉस्पीटल में भर्ती किया गया था. इससे पहले मलेशिया के
कुआला लुम्पुर में उनका अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन भी हो चुका है.
रणबीर कपूर: फिल्म शूटिंस, टीवी ऐड्स और अवार्ड सेरेमनी में परफॉरर्मेंस के बीच कपूर खानदान का यह सितारा भी एक माइनर ऑपरेशन के लिए मुंबई के ब्रीच
कैंडी हॉस्पीटल में भर्ती हुआ था. हांलांकि कुछ ही घंटों में वो हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे लेकिन पता चला कि उनका ऑपरेशन किसी स्किन इन्फेक्शन के
चलते हुआ था.
रजनीकांत: इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. एक बार रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का इलाज करवाने सिंगापुर जा चुके रजनी किडनी ट्रांसप्लांट भी
करवा चुके हैं.
अक्षय कुमार: अपने खतरनाक स्टंट खुद करने के लिए पॉपुलर अक्की स्लिप डिस्क का शिकार रह चुके हैं. साल 2011 में भी वो जर्मनी के हैम्बर्ग से हाइड्रोथेरेपी
करवाकर आए थे.
कटरीना कैफ: यूट्रस की एक बीमारी 'एंडोमेट्रिओसिस' के चलते साल 2009 में कैट भी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुईं थीं जहां उनका ऑपरेशन हुआ था.