scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...

परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 1/10
हिट फिल्‍में, स्‍टारडम, रेड कार्पेट, पेज 3 पार्टीज, फोटोशूट, ग्‍लैमर यही वे चीजें हैं जिनसे होती है एक बॉलीवुड स्‍टार की पहचान.  ये हस्तियां चाहे लोगों के दिलों पर राज करती  हैं, लेकिन शानाे शौकत और शोहरत होने के बावजूद इन्‍हें भी एक आम इंसान की तरह डिप्रेशन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. मिलिए ऐसे बॉलीवुड स्‍टार्स से जिन्‍हें डिप्रेशन के चलते या तो मौत मिली या कुछ मौत के मुं‍ह में जाने से बाल बाल बचे...
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 2/10
बॉलीवुड की हसीन अदाकाराओं में से एक परवीन बाबी की मौत की वजह डिप्रेशन रही. परवीन बॉबी डायबिटीज जैसी बीमारी से जूझ रही थीं. वह चल नहीं सकती थीं, वह अपने घर में इधर से उधर चलने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल किया करती थीं. खबरों की मानें तो मौत से पहले उन्‍होंने 3 दिन त‍क कुछ नहीं खाया था.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 3/10
एक मैग्जीन से बात करते हुए टाइगर ने कहा कि अ फ्लाइंग जट्ट के फ्लॉप होने के बाद मैं जबरदस्त डिप्रेशन का शिकार हो गया था. बागी को जितनी सफलता मिली थी, उतनी फ्लाइंग जट्ट को नहीं मिल पाई. हालांकि मुन्ना माइकल की शूटिंग के समय मैं डिप्रेशन से उबर गया था.
Advertisement
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 4/10
पिछले साल एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्मों ने चाहे रिकॉर्डतोड़ कमाई की लेकिन फिर भी दीपिका खुश नहीं थीं. उन्हें कोई गम था और वो इस हद तक पहुंच गया था कि वह ठीक से शूटिंग भी नहीं कर पा रही थीं. असल में दीपिका डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुद दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है. इससे निजात पाने के लिए दीपिका ने दवाईयों के साथ-साथ मेडिटेशन का सहारा लिया.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 5/10
बॉलीवुड में कुछ एक फिल्मों का चेहरा बनी एक्ट्रेस जिया खान द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दि‍या था. जिया खान  निजी जिंदगी में आई परेशानियों के चलते डिप्रेशन में थी इसलिए उन्होंने आत्महत्या को अंजाम दिया.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 6/10
खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोईराला क्लिनिकल डिप्रेशन और कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार रह चुकी हैं अपनी असफल शादी के चलते मनीषा डिप्रेशन में चलीं गईं थी, इस बात का खुलासा मनीषा ने खुद फेसबुक के जरिए किया था फिलहाल मनीषा कैंसर और डिप्रेशन दोनों को मात देकर फिट हैं.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 7/10
एक्‍ट्रेस सिल्‍क स्मिता ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे जानीमानी आइटम गर्ल के तौर पर अपनी पहचान बनाई. लेकि‍न इस ग्‍लैमर के पीछे उनकी उदासीन जिंदगी का सच छिपा था. जिसके चलते उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की. अपने डूबते करियर और अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन में आईं इस एक्‍ट्रेस ने खुदकुशी कर ली थी.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 8/10
कुछ साल पहले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी डिप्रेशन में थे. शाहरुख ने अपने डिप्रेशन में जाने का कारण अपने कंधे की चोट को बताया था. उन्होंने बताया कि अपनी इस चोट की वजह से वह काफी आहत थे. वह खुद को बेहद कमजोर और लाचार महसूस कर रहे थे.  लेकिन किंग खान ने भी अपने डिप्रेशन को खुद पर हावी नहीं होने दिया और जल्‍द ही इससे उबर आए.
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 9/10
मुंबई बम ब्लास्ट केस में सजा काट रहे संजय दत्त ने अपने एक करीबी दोस्त से इस बात का खुलासा किया था कि जेल में वह डिप्रेशन और नींद ना आने जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पूरी तर‍ह से टूट चुके संजय दत्‍त ने डिप्रेशन का सामना जेल में प्राणायाम और योग का सहारा लेकर कि‍या.
Advertisement
परवीन बाबी समेत ये हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर...
  • 10/10
बॉलीवुड के यंग एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें भी फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से गुजरना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ने उनके दिमाग पर इस कदर असर किया कि उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा. वरुण ने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि वह डिप्रेशन में जा रहे हैं फिर उन्होंने इससे निजात माने के लिए डॉक्‍टर से सलाह ली.
Advertisement
Advertisement