scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 1/11
प्यार एक ही बार होता है और शादी भी, ऐसा किसने कहा है? बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें एक से ज्यादा बार प्यार हुआ और ना केवल प्यार हुआ बल्कि शादी भी रचाई. आज हम आपको बता रहें उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने दो से ज्यादा बार शादी की और सक्सेसफुल भी रहे.

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 2/11
किशोर कुमार

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के दिग्गज सितारे किशोर कुमार की. उन्होंने ने 4 बार शादी की थी. सबसे पहले 1950 में सिंगर रुमा गुहा से. दूसरी शादी 1960 में मधुबाला से. तीसरी शादी योगिता बाली से और चौथी शादी लीना चंदावरकर से.

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 3/11
लकी अली
सिंगर लकी अली ने 90s में कई सुपरहिट सॉन्ग दिए. ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने वाले लकी अली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे. लकी अली ने 3 बार शादियां की हैं. लेकिन कोई भी शादी लंबी नहीं टिक पाई. पहली शादी  Meaghan Jane McCleary से हुई. दूसरी इनाया से हुई और तीसरी शादी Kate Elizabeth Hallam से हुई.

Advertisement
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 4/11
सिद्धार्थ रॉय कपूर

विद्या बालन के पति और डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने तीन शादियां की. पहली शादी उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त की. दूसरी एक टीवी प्रोड्यूसर से की. फिलहाल वो विद्या बालन संग हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
 
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 5/11
संजय दत्त

संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत चर्चा में रहे हैं. अनके अफेयर्स की लिस्ट तो बहुत लंबी रही है. उन्होंने भी तीन शादियां की. पहली शादी ऋचा शर्मा से, जिसकी ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई. दूसरी शादी उन्होंने रिया पिल्लई से की. 2005 में रिया से उनका तलाक हो गया. अब संजय मान्यता दत्त संग अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 6/11
विधु विनोद चोपड़ा

फिल्म थ्री इडियट्स के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने भी तीन बार शादी की. विधु ने पहली शादी फिल्म एडिटर रेणु शेलुजा से दूसरी शबनम सुखदेव और तीसरी फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से की.

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 7/11
करण सिंह ग्रोवर
मॉडल-एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने फिलहाल बिपाशा बसु संग अपनी मैरिड लाइड जी रहे हैं. विपाशा से पहले करण ने दो शादियां और की थी. करण ने पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की. दूसरी शादी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से की. दोनों ही शादियां ज्यादा चल नहीं पाईं. अब वो बिपाशा संग हैं.

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 8/11
कमल हासन

एक्टर से पॉलटिशियन बने कमल हासन ने सबसे पहले सिंगर Vani Ganapathy से शादी की. लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद कमल ने एक्ट्रेस सारिका से शादी की. सारिका से उन्हें दो बेटिया हैं. श्रुति हसन और अक्षरा हसन. लेकिन सारिका संग भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला. 2004 में दोनों अलग हो गए. सारिका के बाद कमल के एक्ट्रेस गौतमी संग रिलेशन की खबरें आईं. खबर तो ये भी थी कि दोनों ने शादी भी की. हालांकि, दोनों ने ही कभी इसे कंफर्म नहीं किया.
 
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 9/11
कबीर बेदी

कबीर सिंह ने चार बार शादी की. पहली शादी उन्होंने बंगाली डांसर से, दूसरी फैशन डिजाइनर  Susan Humphreys से, तीसरी टीवी प्रेजेंटर निक्की से और चौथी Parveen Dusanj से की.
 
Advertisement
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 10/11
नीलिमा अजीम
शाहिद कपूर की बायलॉजिकल मदर नीलिमा अजीम ने पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से की. लेकिन दोनों कुछ समय बाद ही अलग हो गए. इसके बाद नीलिमा राजेश खट्टर संग शादी के बंधन में बंधी. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने राजा अली खान से शादी की. राजा से भी उनकी शादी 5 सालों में ही टूट गई. बता दें कि शाहिद कपूर पंकज कपूर के बेटे हैं. वहीं ईशान खट्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं.

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने एक-दो बार नहीं, 3 बार रचाई शादी, ये है लिस्ट
  • 11/11
अदनान सामी

प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने भी तीन शादियां की. अदनान ने सबसे पहली शादी एक्ट्रेस Zeba Bakhtiar से की. इसके बाद उन्होंने दुबई बेस्ड गर्ल Sabah Galadari से की. इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी Roya Faryabi से की. Roya से अदनान को एक बेटी भी है.
Advertisement
Advertisement