बॉलीवुड और माफिया का कनेक्शन बरसों पुराना रहा है. अभी हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट को जान से मारे जाने की
धमकियां मिलीं. लेकिन ऐसी धमकियां पाने वाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में महेश अकेले नहीं हैं. इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. पेश है एक झलक...
अक्षय कुमार – कुछ समय पहले जब अक्षय ने अपने घर पर काम करने वाली बाई को काम से हटा दिया था तब एक आदमी उन्हें कॉल करके
परेशान करने लगा. फोन पर वह शख्स खुद को गैंगस्टर रवि पुजारी बताता था और अक्षय से कहता था कि अपनी बाई को हटाकर उन्होंने बहुत बड़ी
गलती की थी. पुलिस ने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाद में यह केस ऐसे ही बंद हो गया.
सोनू निगम – सोनू ने एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन उस कॉन्ट्रैक्ट पर छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम
की वजह से काम नहीं हो पाया. उन्होंने सोनू को धमकियां दीं कि वो डील कैंसिल कर दें और किसी दूसरी ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम करें. सोनू
ने इसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की और उसी ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ ही काम किया.
कंगना रनोट – कंगना की बहन रंगोली का कोई अनजान शख्स पीछा किया करता था जिसने साल 2007 में उनके चेहरे पर एसिड भी फेंका. कंगना
ने इसके खिलाफ एक पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी क्योंकि वो शख्स कंगना पर भी एसिड अटैक और जान से मारने की धमकियां देने लगा था. बाद
में अविनाश शर्मा नाम का वह शख्स पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
मल्लिका शेरावत – जब मल्लिका ने यह घोषणा की थी कि वो भंवरी देवी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करेंगी तो उन्हें भी जान से मारे
जाने कि धमकियां मिलने लगी थीं. हालांकि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और बाद में इसे एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया गया. इस फिल्म का नाम
था 'डर्टी पॉलिटिक्स'.
राम गोपाल वर्मा – फिल्म 'सत्या 2' के समय राम गोपाल वर्मा को भी जान से मारे जाने की धमकियां मिली थीं. फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स थे
जिनमें छोटा राजन पर चुटकियां ली गयी थीं. उनको इस गैंगस्टर के सपोर्टर्स ने पसंद नहीं किया. राम गोपाल को धमकियां देते हुए कहा गया कि वो इस
फिल्म की रिलीज रोक दें. लेकिन पुलिस प्रोटेक्शन के दम पर उन्होंने फिर भी यह फिल्म रिलीज की थी.
राकेश रोशन – साल 1999 में अंडरवर्ल्ड के कुछ गैंगस्टर्स ने राकेश रोशन से उनकी जान बख्शने के एवज में पैसों की मांग रखी थी. जब राकेश ने
उन धमकियों को इग्नोर किया तो जनवरी 2000 में उन्हें शूट करके जान से मारने की कोशिश भी गई थी. जब वो अपने ऑफिस से निकल रहे थे तो
किसी ने उन पर गोली चलाई, जो उनके बाएं हाथ से होते हुए उनके सीने में जा लगी थी. खुशकिस्मती से तुरंत अस्पताल ले जाए जाने से वो बच गए.
करण जौहर – करण जौहर एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्हें कई बार जान से मारे जाने की धमकियां मिल चुकी हैं. अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल
बॉय' में भी उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज से पहले उनकी मां को किसी ने फोन
करके धमकी दी थी. खुशकिस्मती से शाहरुख खान हमेशा उनके साथ रहे जिन्होंने करण को एक भाई की तरह बचाया.
बोनी कपूर – बोनी कपूर को भी गैंगस्टर रवि पुजारी के गैंग के एक अनजान शख्स से जान से मारे जाने की धमकियां मिली थीं. बीते साल फरवरी
में बोनी के घर पर डकैती भी हुई जिसमें 6 लाख रुपये कैश और कुछ ज्वेलरी गायब हो गई थी. जिन दो लड़कों ने यह काम किया था वो पकड़े गए थे.
आएशा टाकिया – आएशा, जो कि हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन (प्लास्टिक सर्जरी) के कारण काफी सुर्खियों में रहीं, को भी साल 2011 में अंडरवर्ल्ड
से धमकियां मिली थीं. इसके बाद से ही आएशा के पति फरहान आजमी ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी थी और एक गन लाइसेंस के लिए भी अर्जी दी थी.