क्या आप जानते हैं आम इंसान की तरह हमारे बॉलीवुड सितारों को भी चोरी जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है.
सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने के बावजूद भी कई एक्टर्स चोरों का निशाना बन जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पेरिस में चोरों के हमले का शिकार हुई हैं. इस वारदात के बाद मल्लिका सदमे में हैं. पेरिस में हुए इस हमले में तीन नकाबपोश चोरों ने लूट पाट के इरादे से मल्ल्किा और उनके दोस्त पर हमला बोल दिया. पहले उन पर आंसू गैस स्प्रे किया गया और फिर पीटना शुरू कर दिया.
मल्लिका के अलावा बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं जो चोरी जैसी घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में.
हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शक्ति कपूर को एक चोर ने घायल कर उनके कान की बाली खींच ली. यह हादसा तब हुआ जब शक्ति कपूर बैंकॉक से कानपुर पहुंचे. कानपुर में फैन्स की भीड़ में से किसी एक शख्स ने उनकी कान की बाली चुरा ली, जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए और उन्हें अपने कान की कॉस्मैटिक सर्जरी करवानी पड़ी. उनकी बाली की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई.
हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर का भी 5 लाख रुपये का हीरों का हार चोरी हो गया. उनका यह हार उनके घर से ही चोरी हुआ. सोनम
कनूर ने अपनी मां सुनीता के साथ 5 फरवरी को जुहू के पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई.
'एक्शन जैकसन' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस मनस्वी ममगई का हांककांग एयरपोर्ट से बैग चुरा लिया गया. इस बैग में
उनकी डिजाइनर ड्रेसिस और ज्वैलरी मौजूद थी.
साल 2012 में गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक कार शोरूम के लॉन्च इवेंट में पहुंची नेहा धूपिया का इवेंट से किसी ने आई पैड
चुरा लिया. उन्होंने अपने आई पैड को अपने मैनेजर के पास छोड़ रखा था लेकिन फैन्स की भीड़ के चलते किसी ने उनके आई पैड पर
हाथ साफ कर दिया.
साल 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के घर से उनकी सोने की करीब 17 चूडि़यां चोरी हुईं. यह चोरी बहुत पहले हो चुकी थी लेकिन
काजोल को इस चोरी के बारे में करवा चौथ पर पता चला जब उन्होंने अपना ज्वैलरी बॉक्स खोला. पुलिस ने इस मामले में छानबीन की
और बाद में पता चला कि घर में काम करने वाले दो नौकरों ने उनके गहने चुराए हैं.
फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ की शूटिंग के लिए जोहान्सबर्ग से डरबन जाने के दौरान एक्टर सुनील शेट्टी के कपड़े और बाकी सामान चोरी
हो गया. इस चोरी के बारे में जानकारी देते वक्त सुनील शेट्टी ने यह भी खुलासा किया था कि डरबन की यात्रा के दौरान उनसे 60 हजार
डॉलर भी लूट लिए गए थे.
साल 2009 में करीना कपूर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उनके तीन नौकरों को गिरफ्तार किया था. नौकरों के पास से मोतियों का एक सेट और एक अंगूठी और डेढ़ लाख की नकदी बरामद हुई. जेवरात की कीमत 41 हजार रुपये बताई गई थी. 8 अक्टूबर को हुई इस घटना में चोरों ने करीना के घर से तकरीबन 2.50 लाख रुपये का माल साफ कर दिया था.