scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 1/14
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर मलंग 7 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिट‍िव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इससे पहले 6 फरवरी को मलंग की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ, चंकी पांडे, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर आदि स्टार्स पहुंचे.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 2/14
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनश‍िप को लेकर किसी तरह की कोई प्राइवेसी नहीं है. दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए गए हैं. ऐसे में मलंग की स्क्रीनिंग में टाइगर की मौजूदगी दिशा के लिए बहुत खास है.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 3/14
अर्जुन कपूर भी चाचा अनिल कपूर की मलंग देखने पहुंचे.

Advertisement
मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 4/14
कटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के साथ नजर आईं.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 5/14
कार्तिक आर्यन भी मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस मौके पर वे फैंस से घिरे नजर आए.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 6/14
पुलकित सम्राट भी कृति खरबंदा के साथ नजर आए. दोनों हाथ में हाथ डाले मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 7/14
पापा अनि‍ल कपूर की फिल्म देखने सोनम कपूर भी पहुंचीं. सोनम तस्वीर में ब्लैक ड्रेस में पापा अनिल संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं.


मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 8/14
सन्नी सिंह और फातिमा सना शेख मलंग की स्क्रीनिंग में.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 9/14
नोरा फतेही भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. पिछले दिनों रिलीज हुई स्ट्रीट डांसर 3 डी में उनकी एक्ट‍िंग और डांस ने लोगों का दिल जीता.

Advertisement
मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 10/14
हुमा कुरैशी मलंग की स्क्रीनिंग में भाई साकिब सलीम के साथ पहुंचीं.


मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 11/14
इस दौरान नुसरत भरूचा का लुक देखने लायक था. वे रेड ड्रेस में बेहद ग्लेमरस नजर आईं. उन्होंने बिल्कुल ड्रेसअप कैरी किया था. 

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 12/14
मलंग की स्क्रीनिंग में मनीष पॉल भी नजर आए.

मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 13/14
साकिब सलीम स्क्रीनिंग के दौरान.
मलंग की स्क्रीनिंग में पहुंचे टाइगर-अर्जुन, बहन संग दिखीं कटरीना
  • 14/14
फोटोज: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement