scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 1/9
भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा किशन और पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा की फिल्म 'सब कुशल मंगल' 3 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए दोनों स्टार्स की फैमिली और बॉलीवुड सेलेब्स एक साथ नजर आए. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 2/9
फिल्म स्क्रीनिंग में भूमि पेडनेकर भी शामिल हुई. इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में भूमि जंच रही थी.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 3/9
इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले भी नजर आईं. आशा, पद्मिनी की नजदीकी रिश्तेदार हैं.

Advertisement
'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 4/9
रवि किशन भी बेटी रीवा किशन के साथ स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. इस दौरान रवि ब्लैक पैंट-सूट में बिल्कुल फॉर्मल गेटअप में नजर आए.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 5/9
इस फिल्म के जरिए रीवा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने प्रियांक शर्मा के अपोजिट लीड रोल प्ले किया है.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 6/9
इस ओकेजन पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपने भाई की हौसला अफजाई के लिए पहुंचीं. प्रियांक की मां पद्मिनी श्रद्धा की मौसी हैं. इस नाते प्रियांक श्रद्धा के कजिन भाई लगते हैं.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 7/9
पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा कूल लुक में नजर आए. उनका भी यह बॉलीवुड डेब्यू है. इस फिल्म में प्रियांक और रीवा की केमिस्ट्री शानदार है.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 8/9
फिल्म की स्क्रीनिंग में वर्धन पुरी भी नजर आए. हाल ही में उनकी फिल्म ये साली आशिकी रिलीज हुई है. वर्धन गुजरे जमाने के दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी के पोते हैं.

'सब कुशल मंगल' की स्क्रीनिंग में पहुंचें स्टार्स, श्रद्धा-भूमि भी आईं नजर
  • 9/9
बता दें 'सब कुशल मंगल' 3 जनवरी को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और पब्ल‍िक का कमजोर रिव्यू मिल रहा है. फिल्म में दो नए कलाकार रीवा और प्रियांक के अलावा अक्षय खन्ना भी हैं.

फोटोज: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement
Advertisement