scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल

सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 1/7
मुबंई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में थोड़ी देर में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार होगा. सुशांत के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लाया गया है. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 2/7
सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कृति सेनन को मुकेश छाबड़ा के साथ जाते हुए गाड़ी में देखा गया. इस दौरान कृति एकदम चुप और मायूस नजर आईं.

सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 3/7
तस्वीरों में कृति और मुकेश छाबड़ा मास्क और ग्लव्स पहने नजर आ रहे हैं. सुशांत ने मुकेश के साथ अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा शूट की थी. अभी ये मूवी रिलीज नहीं हुई है.
Advertisement
सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 4/7
दूसरी तरफ कृति और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म राबता में साथ काम किया था. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी. लेकिन दोनों का काम पंसद किया गया था.
सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 5/7
अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के साथ खबरें थीं कि सुशांत सिंह राजपूत कृति को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.
सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 6/7
सुशांत के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से कृति सेनन काफी अपसेट हैं. उन्होंने अपने अच्छे दोस्त और को-स्टार को खो दिया है. ये पल फिल्म जगत के लिए काफी मुश्किलों भरा है.

सुशांत को अलविदा कहने पहुंचीं श्रद्धा कपूर-कृति सेनन, परिवार भी शामिल
  • 7/7
सुशांत का परिवार भी पटना से मुंबई पहुंच गया है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी सुशांत को अंतिम विदाई देने पहुंचीं.



PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement