बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियां हैं जिनपर रेप और सेक्सुअल मॉलेस्टेशन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. एक नजर ऐसी ही कुछ हस्तियों...
इंदर कुमार
सलमान खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर इंदर कुमार पर 23 साल की एक मॉडल का रेप करने का आरोप है. इतना ही नहीं इंदर पर आरोप है कि उन्होंने मॉडल से फिल्म में रोल दिलाने का वादा करने के बाद उसे बंदी बनाया और उसके साथ मारपीट भी की.
अंकित तिवारी
सिंगर अंकित तिवारी पर भी रेप का संगीन आरोप लगा है. कानपुर के इस सिंगर ने 'आशिकी-2' का गाना 'सुन रहा है न...' गाया और रातों-रात स्टार बन गया. 8 मई को अंकित को लिव-इन गर्लफ्रेंड का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
सुभाष कपूर
जर्नलिस्ट से फिल्ममेकर बने सुभाष कपूर पर गीता त्यागी ने सेक्सुअल मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया. इतना ही नहीं गीता त्यागी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो सुभाष कपूर को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. सुभाष कपूर नेशनल अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'जॉली एलएलबी' का डायरेक्शन किया था.
मधुर भंडारकर
प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर पर सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन का आरोप लगाया था. प्रीति जैन के आरोप के मुताबिक 1999 से 2004 के बीच भंडारकर ने फिल्म में रोल देने का जाल बिछाकर उनका सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन किया. हालांकि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में भंडारकर के खिलाफ सभी आरोप खारिज कर दिए थे.
शाइनी आहूजा
'गैंग्सटर', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'हजारों ख्वाहिएं ऐसी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरने वाले शाइनी आहूजा को जून 2009 में अपनी मेड का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मार्च 2011 में उन्हें सश्रम 7 साल की सजा सुनाई गई. 27 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.