बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इंडस्ट्री के पावरफुल पर्सनालिटीज में से एक हैं. वे अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान ने कई स्टारकिड्स को अपने प्रोडक्शन तले बनी फिल्मों में लॉन्च किया है. लेकिन जिसने एक बार सलमान से पंगा लिया उसे दबंग खान कभी माफ नहीं कर सके हैं.
कुछ ऐसे भी
सेलेब्स हैं जिनके साथ सलमान का पाला पड़ चुका है और सलमान अपने मिजाज के
अनुरूप उन्हें माफ नहीं कर पाए.
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग सलमान ने पहली बार 'मुझसे शादी करोगे' में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की रही. इसके बाद सलाम-ए-इश्क में भी दोनों को एक-दूसरे के अपोजिट पेयर किया गया. अच्छी दोस्ती और केमिस्ट्री के बाद अचानक फिल्म भारत के सेट पर प्रियंका और सलमान के रिलेशन बिगड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की वजह से ही सलमान खान ने भंसाली की इंशाअल्लाह को छोड़ दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की शूटिंग शुरू होने से बस पांच दिन पहले प्रियंका ने फिल्म करने से मना कर दिया था. यह प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद उन्होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी कर ली.
अर्जुन कपूर
सलमान खान उन लोगों में से हैं जिन्होंने अर्जुन कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरूआती दिनों में गाइड किया था. बाद में सलमान की भाभी यानी अरबाज खान की एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा संग अर्जुन के अफेयर की खबरें सलमान की फैमिली के लिए डिस्टर्बिंग रही. खैर यह तो साफ है कि अर्जुन कपूर और सलमान खान के रिश्ते क्यों बिगड़े. इसका असल हाल ही में कपिल शर्मा शो पर नजर आया. शो के प्रोड्यूसर सलमान हैं, ऐसे में जब पानीपत की टीम प्रमोशनल को आई तो अर्जुन कपूर वहां नजर नहीं आए. दोनों के रिश्ते में आई दरार कितनी है ये साफ इशारा हो चुका है.
संजय लीला भंसाली
सलमान खान और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के रिश्ते आज से नहीं हैं. दोनों ने पहली बार खामोशी में एक साथ काम किया और फिर हम दिल दे चुके सनम. पिछले दिनों संजय ने अपनी फिल्म इंशाअल्लाह में एक आइटम नंबर के लिए प्रियंका चोपड़ा को लेने की बात कही, जबकि सलमान प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहते थे. उन्होंने इस आइटम नंबर के लिए डेजी शाह का नाम सुझाया था. बात नहीं बनीं और यही वजह रही कि सलमान ओर संजय के बीच रिश्ते बिगड़ गए. हालांकि एक दूसरे के बारे में दोनों ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन जो ट्विटर वॉर दिखी वो बिगड़े रिश्तों की तरफ ही इशारा कर रही थी.
विवेक ओबेरॉय
ऐश्वर्या राय संग पहले सलमान के रिश्ते और फिर विवेक के अफेयर के किस्से कौन नहीं जानता. विवेक के साथ ऐश्वर्या के रिलेशन पर सलमान ने कई बार आपत्ति जताई और उसे दूर रहने की चेतावनी दी. हालांकि विवेक ने मीडिया के सामने सलमान के बारे जो कहा वो सलमान कभी भूल नहीं सके. इस बवाल के बाद विवेक ने सलमान से पब्लिक में माफी मांगी है लेकिन सलमान ने उन्हें आज तक माफ नहीं किया. इसी के बाद से विवेक के लिए इंडस्ट्री में टिक पाना मुश्किल हो गया.
अरिजीत सिंह
एक अवॉर्ड शो के दौरान अरिजीत सिंह ने मजाक में सलमान को कुछ कह दिया था. दरअसल, अरिजीत सिंह आधे नींद में थे और इसी हालत में जब वे स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने सलमान से कह दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया था'. उनकी ये बात सलमान को बुरी लग गई, और फिर सलमान ने अरिजीत के किसी भी गाने को अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया. अरिजीत ने भी सलमान से माफी मांगी लेकिन सुल्तान उन्हें माफ नहीं कर सके हैं.